रास्नासप्तक क्वाथ के फायदे, नुकसान, उपयोग विधि और प्राइस
रास्नासप्तक क्वाथ को गठिया, जोड़ों के दर्द, पीठ में दर्द, साइटिका, पसली के दर्द आदि में सूजन और दर्द से आराम पाने के लिए किया जाता है। इस काढ़े में अमलतास की फली का गूदा और एरंड भी है जो की कब्ज़ को दूर कर पाचन को सही करने में मदद करते हैं।