अनवांटेड किट एबॉर्शन पिल्स Unwanted kit Detail and Uses in Hindi

इस दवा के सेवन से गर्भपात घर पर ही करवाया जा सकता है, लेकिन यह ज़रूरी है की ऐसा डॉक्टर की निगरानी में हो। पहले तो गर्भावस्था का कंफ़र्म होना आवश्यक है। यह भी पता लगाना ज़रुरी है की यह गर्भाशय में है या फालोपियन ट्यूब में। ऐसा डॉक्टर द्वारा अल्ट्रासाउंड द्वारा पता लगाया जाता है। दवा लेने के बाद, यह पता करने के लिए की एबॉर्शन पूरा हुआ की नहीं 15 दिनों के बाद फिर से एक अल्ट्रासाउंड किया जाता है। यदि एबॉर्शन न हुआ हो तो इसे दुबारा दवा दे कर या सर्जरी द्वारा निकला जाता है।

अनवांटेड किट (Unwanted kit) एक ऐलोपथिक प्रिसक्रिप्शन ड्रग (डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर मिलने वाली ) है जिसे गर्भपात कराने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसमें मीफेप्रिस्टोन 200 mg की एक गोली और माईज़ोप्रोस्टोल की 0.2 mg की चार गोलियां है। पहले मीफेप्रिस्टोन की गोली खाली पेट ली जाती है जो की गर्भावस्था के लिए हार्मोन प्रोजेस्टेरोन को रोकती है। यह सर्विक्स (गर्भाशय की गर्दन) को मुलायम करती है। फिर माईज़ोप्रोस्टोल की चार गोलियां 24 – 48 घंटे के अन्दर ली जाती हैं, जो की गर्भाशय से पदार्थ को बाहर करने का काम करते हैं।

यहाँ यह जानना बहुत ज़रूरी है की माईज़ोप्रोस्टोल को 24 घंटे से पहले और 48 घंटे के बाद लेने से दवा सही प्रकार से काम नहीं करती। इसलिए इसे 24 – 48 घंटे के बीच में लेना चाहिए।

इस दवा के सेवन से गर्भपात घर पर ही करवाया जा सकता है, लेकिन यह ज़रूरी है की ऐसा डॉक्टर की निगरानी में हो। पहले तो गर्भावस्था का कंफ़र्म होना आवश्यक है। यह भी पता लगाना ज़रुरी है की यह गर्भाशय में है या फालोपियन ट्यूब में। ऐसा डॉक्टर द्वारा अल्ट्रासाउंड द्वारा पता लगाया जाता है। दवा लेने के बाद, यह पता करने के लिए की एबॉर्शन पूरा हुआ की नहीं 15 दिनों के बाद फिर से एक अल्ट्रासाउंड किया जाता है। यदि एबॉर्शन न हुआ हो तो इसे दुबारा दवा दे कर या सर्जरी द्वारा निकला जाता है।

अनवांटेड किट दवा के सेवन के बाद गर्भावस्था को नहीं चलने देना चाहिए क्योंकि बच्चे में बहुत सी जन्मजात विकृतियाँ हो जाती है।

ब्रांड का नाम : मैनकाइंड फार्मा

जेनरिक: माईज़ोप्रोस्टोल और मीफेप्रिस्टोन

Unwanted kit की प्रेगनेंसी केटेगरी:

केटेगरी एक्स X – मानव तथा पशुओं में किये गए अध्ययन, होने वाले बच्चों में असामान्यताओं fetal abnormalities को दिखाते है। इसका प्रयोग गर्भावस्था में वर्जित है।

Abortion pills can only be taken under supervision.

Unwanted kit is an abortion pill. It contains Mifepristone and Misoprostol. They are taken to induce labour when a decision has been made to stop a pregnancy.

Mifepristone blocks the pregnancy hormone progesterone which is needed to maintain a pregnancy. Blocking of hormone causes the lining of the uterus to change. Cervix (neck of the uterus) softens and the uterus is more likely to contract and labour when the second medication Misoprostol is given. Mifepristone decreases the time a woman may spend in labour from beginning induction of labour to the birth or miscarriage.

Here is given more about this medicine, such as indication/therapeutic uses, Key Ingredients and dosage in Hindi language.

अनवांटेड किट के घटक Ingredients of Unwanted kit

  • माईज़ोप्रोस्टोल और मीफेप्रिस्टोन
  • अन्वान्टिड-किट के चिकित्सीय उपयोग Uses of Unwanted kit
  • यह दवा केवल एबॉर्शन कराने के लिए प्रयोग की जाती है। यह एक प्रिसक्रिप्शन ड्रग है और डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर मिलती है।

अनवांटेड किट की सेवन विधि और मात्रा, अनवांटेड किट के प्रयोग का तरीका

नोट: यह प्रिस्क्रिप्शन ड्रग है।

  1. अनवांटेड किट को गर्भावस्था की पुष्टि के बाद, डॉक्टर के निर्देशानुसार ही लें।
  2. गर्भावस्था की पुष्टि के लिए अल्ट्रासाउंड pelvic ultrasound scan कराएं। इससे यह गर्भ कितने दिन का है व इसकी जगह ठीक से पता हो सकेगा inside the uterus / ectopic
  3. यह गोलियां गर्भपात कराने में 96% तक कारगर हैं.
  4. इनको लेने के बाद भी कुछ मामलों में यह संभावना रह ही जाती है की गर्भपात सही से न हो, बहुत खून जाए, इन्फेक्शन हो जाए या यह गोली काम न करे।
  5. आम तौर पर 1 टेबलेट मीफेप्रिस्टोन Mifepristone की पहले ली जाती है। इसे खाली पेट लेना होता है।
  6. फिर 48 घंटे बाद माईज़ोप्रोस्टोल Misoprostol की 4 गोलियाँ मुंह से ली जाती हैं या योनि के रास्ते गर्भ में डाली जाती हैं ।
  7. कुछ घंटों में 3-4 hours दर्द cramps के साथ बहुत अधिक ब्लीडिंग heavy bleeding शुरू हो जाती है। ब्लीडिंग के साथ टिश्यू tissue और क्लोट्स clots भी होते हैं। ब्लीडिंग के साथ कुछ सफ़ेद सा डिस्चार्ज भी हो सकता है जो की फ़ीटस के पार्ट्स होते हैं।
  8. ब्लीडिंग कुछ दिनों तक काफी मात्रा में जारी रहती है।
  9. ब्लीडिंग के दौरान पैड्स का इस्तेमाल करें।
  10. ब्लीडिंग पीरियड्स की ब्लीडिंग से ज्यादा होनी चाहिए।
  11. दर्द को कम करने के लिये ब्रूफेन ले सकते हैं। एस्पिरिन नहीं लेनी चाहिए।
  12. अगर एबॉर्शन होता तो माईज़ोप्रोस्टोल को डॉक्टर के निर्देश से फिर से लेना पड़ सकता है।
  13. योनि से ब्लीडिंग एक महीने तक जारी रह सकती है।
  14. यह अनिवार्य है की 15 दिनों के बाद एकअल्ट्रा साउंड स्कैन किया जाए जिससे यह पता लग सके की गर्भपात पूरा सही तरीके से हुआ है और गर्भाशय अब खाली है.
  15. गर्भपात के बाद दुबारा पीरियड्स कुछ महीनों में सामान्य हो पाते हैं।
  16. पिल्स के द्वारा गर्भपात कराने के लाभ
  17. इसे घर पर ही किया जा सकता है।

अनवांटेड किट पिल्स के द्वारा गर्भपात कराने के नुकसान / साइड-इफेक्ट्स

  1. अपूर्ण गर्भपात
  2. भारी मात्रा में रक्तस्राव
  3. संक्रमण
  4. गर्भाशय में ब्लड क्लोट्स
  5. बुखार, चक्कर आना
  6. कमजोरी, हेमरेज
  7. ऐंठन, उलटी
  8. दर्द, सर में दर्द

अनवांटेड किट न लें यदि Contraindications

  1. गर्भ 9 सप्ताह से ज्यादा का हो
  2. एक्टोपिक प्रेगनेंसी
  3. पोरफाइरिया porphyria
  4. रक्त विकार जिसमे खून बहना न रुकता हो
  5. ब्लड क्लोटिंग डिसऑर्डर अधिवृक्क विफलता adrenal failure
  6. आईयूडी IUD लगी हो
  7. स्टेरॉयड दवा का सेवन
  8. गंभीर यकृत विफलता
  9. कुछ स्त्री रोग, गंभीर श्रोणि संक्रमण

52 thoughts on “अनवांटेड किट एबॉर्शन पिल्स Unwanted kit Detail and Uses in Hindi

  1. Mam. I took unwanted 72 after 2 hours after having multiple times of unprotected sex with my bf. My date was on 16th Dec. Now 35days I dint got periods and HPT also negative. White discharge as well as Cramps in abdomen. Please suggest me whether to take mifepristone and misoprostal kit?

    • Do u know side effects of unwanted pill? These are side effects. Unwanted pill can harm your overy and make you infertile for forever. It is not regular contraceptive. Ask your bf to use condom.

  2. Hi.mam my gf 2 month pregnant h. Or me clear kit use kerna chahta hu but mujhe Dar h much Galt naa ho jaye es liye plz suggest me me kya keru.. Hum dawa le ki nhi…

  3. MAIM MERI WIFE KO 24/11/2016KO PIERIED AANA THA NAHI AAYA.4/12/2016 KO CHEK KIYA TO POSSITIVE THA.PHIR KIT DE DIYA DENE KE DO DIN KE BAAD MASIK AAYA THODA JYADA THA .8/12/2016KO BAND HO GAYA.11/12/2016 KO PHIR AAYA.DO DIN KE BAAD PHIR BAND HO GAYA. AB MAI KAYA KARUN. PLEASE ADVISE ME.

  4. हेलो मेरी वाइफ प्रेग्नेंट है मैंने अनवांटेड किट खिलाया पहले एक गोली बाकी 48 घंटो में चार गोली छोटी हर गोली 12 घंटे के अंतराल में दिया थोड़ी सी ब्लीडिंग हुई बहुत थोड़ी सी उसको उल्टी जैसा हो रहा है कमजोरी भी लग रही है मैं क्या करूं क्या उसका पीरियड आएगा कि नहीं प्लीज हेल्प मी मैं बहुत परेशान हूं क्या मैं डॉक्टर के पास जाऊं या वेट करूं उसके पीरियड का गोली खाने के कितने दिन बाद पीरियड आता है प्लीज मैम मुझे बताइए

  5. Mam Maine unwanted kit diya but bleeding day re bahut kum bleeding hua to abhi 5days hogaya hai kum kum bleeding hota hai normally thoda pet card hota hai abhi Maine pregnancy kit taste kiya to negative aya to confirm maan sekta Hun kya medicine kaam kiya plz suggestions me………

  6. Mam meri miss ko 3month pahele priead ruk gaya hai our jab main usko preagnency k kit say cheak karwaya to postiv nikla to kya usay unwanted kit dayna sahi rahega ki nahi please mam help me give me good saggetion please

  7. Mam mujhe paregent hue sirf 12 din hue h ma kon si medicine lu abortion karne ke liye

  8. Mari wife 78days ho gye h prevent huye kya unwanted kit use kr Santa ho pls sir tell me

  9. mam mane meri miss.ko kal di h or aaj morning ko nd ab night me b di lekin abi tak bluding start nhi hui h mam plz help me

  10. sir meri wifi pregnent thi to maine use kit di (6 mahine pahle) lekin ab use ganda period aa rha ha pura kala kala koi problem to nahi hai use

  11. dear mam
    mujhe 20 se bleeding start to ho gai h but heavy bleeding ni ho rhi or me pain killer le leti hu jb khub pet dard hota h to mujhe lgtA h ke pain killer lene se bleeding or kam ho jati h yesa hota h kya jbtk pain hoga tbi jyda bleeding hogi pls sujjest me

  12. mam mene unwanted kit use kia for abortion ek tablet 17 night & 3 tablets 18 morning li but abi tk blooding start ni hui pls tell me kya kru me or ku ni hui start bloodng

  13. Hello.,
    Maine apni wife ko caam kit dia fir use 4-5 days bleeding hui aur 1&3 day bhut jada bleeding hui thi.,
    Mai ye janna chahta hu k abortion completely dhng se hua ya nahi ???
    Aur mai kaise check kru ghar pr hi bleeding k kitne din bad check kru kit se confirm krne k lie ?????

    Plz tell me

  14. Sir mery wife ko aaj ek mahina chhe din ho gaya check kiya to positive hai aur ham abhi bacha nahi chahte kya kare

  15. Sir mera date s irf ek din aage nikal gaya hai check ki to pata chala ki pregnant hu par mai abhi Nahi chahti isliye unwanted kit se pahly tab li lekin abhi v periods nai aya hai kaua karu

  16. sar Mera ak problem he Mene unwanted kit Liya .Pura bleeding Huwa kuskus nikal geya moje malum nehi kiya tha .Abhi Mera 15 days Huwa bleeding lekin bleeding ruka nehi kiya Kare ? bleeding Jada nehi tora tora aa Rahi he .gar me test Kar sakte he sar .plz tell mi

  17. Sir maine apni gf ko unwanted kit k 5 tablet de diya h unko din ho gya h..
    Ab unke pet m dard hota h.
    Is samsya m ky krna chahiye sir
    Plz batye

  18. Course Complete hone ke baad dubara ultra sound karana jaroori hai ya pregnancy test kit se kaam chal jaega.?

  19. Sir mere tablate lene ke baad period ho gaye par ab woh ek hafte me ruke hai mere figure se dhoodh arha he to ab me kya karoo