हिमालया कॉन्फीडो के फायदे, नुकसान, उपयोग विधि

इसका सेवन शरीर में पुरुष सेक्स हॉर्मोन, टेस्टोस्टेरोन को बढ़ाता है। टेस्टोस्टेरोन यौन स्वास्थ्य के लिए अति महत्वपूर्ण है और कामेच्छा, हड्डियों की मजबूती, फैट का शरीर में वितरण, मांसपेशियों की ताकत और शुक्राणुओं के उत्पादन को नियंत्रित करता है।

हिमालय कॉन्फीडो टेबलेट Confido in Hindi, हिमालया ड्रग कंपनी द्वारा आयुर्वेद के सिद्धांत पर बनी दवाई है। यह दवा पुरुषों के समस्याओं के प्रबंधन के लिए प्रयोग की जाती है। जानिये हिंदी में हिमालय confido लाभ और हिमालय confido price.

कॉन्फीडो को शीघ्र पतन, वीर्य निकल जाना, सोते समय वीर्य बहना, आदि के प्रबंधन के लिए लेकर देखा जा सकता है। यह प्रजनन को ताकत देने वाली दवा है जिससे अनैच्छिक वीर्यपात को रोकने में मदद हो सकती है। कॉन्फिडो से शुक्राणुओं की संख्या और टेस्टोस्टेरोन का स्तर बढ़ता है। जो confido गोली का उपयोग करता है इस दवा के सेवन से अनैच्छिक स्खलन नियंत्रित होता है।

इसका सेवन शरीर में पुरुष सेक्स हॉर्मोन, टेस्टोस्टेरोन को बढ़ाता है। टेस्टोस्टेरोन यौन स्वास्थ्य के लिए अति महत्वपूर्ण है और कामेच्छा, हड्डियों की मजबूती, फैट का शरीर में वितरण, मांसपेशियों की ताकत और शुक्राणुओं के उत्पादन को नियंत्रित करता है। शरीर में कम टेस्टोस्टेरोन अवसाद, कम कामेच्छा (कम सेक्स ड्राइव), स्तंभन दोष (इरेक्शन में कठिनाई), कम वीर्य, और ऊर्जा की कमी का कारण बन सकता है। Confido टेस्टोस्टेरोन के स्तर को बढ़ाने में मदद करता है। इसके एंड्रोजेनिक असर से शुक्राणुओं की गिनती में सुधार हो सकता है।

दवा के बारे में इस पेज पर जो जानकारी दी गई है वह इसमें प्रयुक्त जड़ी-बूटियों के आधार पर है। हम इस प्रोडक्ट को एंडोर्स नहीं कर रहे, हम हिमालय confido समीक्षा की तुलना कर रहे हैं। यह दवा का प्रचार नहीं है। हमारा यह भी दावा नहीं है कि यह आपके रोग को एकदम ठीक कर देगी। यह आपके लिए फायदेमंद हो भी सकती हैं और नहीं भी। दवा के फोर्मुलेशन के आधार और यह मानते हुए की इसमें यह सभी द्रव्य उत्तम क्वालिटी के हैं, इसके लाभ बताये गए हैं। मार्किट में इसी तरह के फोर्मुले की अन्य फार्मसियों द्वारा निर्मित दवाएं उपलब्ध हैं। इस पेज पर जो जानकारी दी गई है उसका उद्देश्य इस दवा के बारे में बताना है। कृपया इसका प्रयोग स्वयं उपचार करने के लिए न करें। हमारा उद्देश्य दवा के लेबल के अनुसार आपको जानकारी देना है।

Confido is herbal Ayurvedic medicine from Himalaya. It is indicated in male sexual dysfunction. Treatment with Confido increases sperm count and testosterone levels.

Confido was formerly known as Speman forte and available as single strength tablets. Here is given more about this medicine, such as indication/therapeutic uses, Key Ingredients and dosage in Hindi language.

  • दवा का नाम: कॉन्फीडो Confido
  • निर्माता: हिमालया
  • उपलब्धता: यह ऑनलाइन और दुकानों में उपलब्ध है।
  • दवाई का प्रकार: हर्ब और मिनरल युक्त दवा
  • मुख्य उपयोग: प्रजनन अंगों की कमजोरी
  • मुख्य गुण: पौष्टिक, बल वर्धक, वीर्य वर्धक

Himalaya confido price in hindi मूल्य MRP: MRP ₹110 (1 Bottle of 60 tablets)

कॉन्फीडो के घटक | Ingredients of Confido in Hindi

प्रत्येक कॉन्फीडो टेबलेट में निम्नलिखित घटक जड़ीबूटियाँ है:

चूर्ण / पाउडर Pdrs.

  • वृद्धदारु (Argyreia speciosa) 38 mg
  • गोक्षुर (Tribulus terrestris) 38 mg
  • जीवंती (Leptadenia reticulata) 38 mg
  • शैलियां (Parmelia perlata) 20 mg
  • सर्पगंधा (Rauwolfia serpentina) 18.75 mg

सत्व / एक्सट्रेक्ट Exts.

  • अश्वगंधा (Withania somnifera) 78 mg
  • कोकिलाक्षा (Asteracantha longifolia) 38 mg
  • वन्य कहु (Lactuca serriola) 20 mg
  • कपिकच्छु (Mucuna pruriens) 20 mg
  • स्वर्ण वंग 20 mg

जाने दवा के प्रमुख द्रव्यों को

सुवर्णवंग

सुवर्णवंग Suvarnaranga, Swarnabang, Swarna Vanga एक आयुर्वेदिक कूपीपक्व औषधि है जिसे प्रजनन संबंधी विकारों, मूत्र अंगों के रोगों, चयापचय संबंधी विकार, सफेद प्रदर (ल्यूकोरोहाया), कासा-स्वास (श्वसन विकार) इत्यादि में किया जाता है। यह कामोत्तेजक, मस्तिष्क टॉनिक, पुनर्योजी और एक टॉनिक है।  इसे वात’ और ‘ कफ’ के विचलन के कारण होने वाले रोगों में इस्तेमाल किया जाता है। यह स्वास्थ्य, उत्साह, भूख में सुधार, स्मृति को बढ़ाता है, वीर्य की गुणवत्ता में सुधार करता है, और गोनोरिया, शुक्राणु, और सफ़ेद पानी का इलाज करता है।

इसमें टिन और सल्फर प्रमुख घटक होते हैं जबकि ट्रेस अमाउंट में पारा, लोहा और एल्यूमीनियम भी होते हैं। सुवर्णवंग का चिकित्सीय खुराक में सेवन शरीर के ऊतकों पर कोई विषाक्त प्रभाव नहीं डालता है।

धातु होने के कारण इसे सुवर्णवंग को तीन महीने से ज्यादा प्रयोग नहीं किया जाता है।

सर्पगंधा

इस दवा में सर्पगंधा के 18। 75 mg में 1। 5 mg टोटल अल्कालॉयड हैं। सर्पगंधा को आयुर्वेद में उच्च रक्तचाप, अनिद्रा, और उन रोगों में जिनमें सेन्ट्रल नर्वस सिस्टम को दबाने की ज़रूरत (जैसे की पागलपन, शिजोफ्रेनिया, एंग्जायटी आदि) होती है, में प्रयोग किया जाता है।

केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र या सेन्ट्रल नर्वस सिस्टम CNS, मस्तिष्क और स्पाइनल कार्ड से बना होता है। यह हमारे शरीर के अभी अंगो से जुड़ा होता है। यह सम्पूर्ण शरीर की क्रियाओं एवं गतिविधियों के संचालन तथा नियमन के लिए आवश्यक है। सर्पगंधा एक ऐसी औषधि है जिसका सेवन केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र को दबाता या डिप्रेस CNS depressant करता है जिस कारण नींद आती है और शरीर के क्रियाकलाप धीमे होते हैं। यह सांस लेना, नाड़ी की गति, मस्तिष्क की सक्रियता आदि को कम करती है।

इसप्रकार सर्पगंधा का सेवन निद्राजनक, रक्तचाप कम करने का, और एंग्जायटी, पागलपन, आदि में लाभप्रद है। सर्पगंधा तासीर में बहुत गर्म होती है। पित्त को बढ़ाती है इसलिए जो लोग पित्त प्रकृति के हैं, जिनमे ब्लीडिंग डिसऑर्डर है, शरीर में बहुत गर्मी है उन्हें इसका सेवन नहीं करना चाहिए।

केवांच

कौंच या केवांच बीज Mucuna pruriens की गिरी है। केवांच की गिरी बहुत ही प्रभावशाली हर्बल दवा है तथा इसे हजारों वर्षों से पुरुष प्रजनन क्षमता में सुधार करने के लिए प्रयोग किया जाता रहा है। यह हाइपोथेलेमस पर काम करता है। इसके सेवन से सीरम टेस्टोस्टेरोन, लुटीनाइज़िंग luteinizing हार्मोन, डोपामाइन, एड्रेनालाईन, आदि में सुधार होता है। यह शुक्राणुओं की संख्या और गतिशीलता में भी उचित सुधार करने वाली नेचुरल दवा है। मानसिक तनाव, नसों की कमजोरी, टेस्टोस्टेरोन के कम लेवल आदि में इसके सेवन से बहुत लाभ होता है।

अश्वगंधा

अश्वगंधा जड़ में कई एल्कलॉइड होते हैं जैसे की, विथानिन, विथानानाइन, सोमनाइन, सोम्निफ़ेरिन आदि। जड़ में फ्री अमीनो एसिड में जैसे की एस्पार्टिक अम्ल, ग्लाइसिन, टाइरोसीन शामिल एलनाइन, प्रोलाइन, ट्रीप्टोफन ,ग्लूटामिक एसिड और सीस्टीन aspartic acid, glycine, tyrosine, alanine, proline, tryptophan, glutamic acid and cysteine आदि भी पाए जाते हैं। विथानिन में शामक और नींद दिलाने वाला गुण है sedative and hypnotic। विथफेरिन एक अर्बुदरोधी antitumor, एंटीऑर्थरिटिक anti-arthritic और जीवाणुरोधी antibacterial है। अश्वगंधा स्वाद में कसैला-कड़वा और मीठा होता है। तासीर में यह गर्म hot in potency है। इसका सेवन वात और कफ को कम करता है लेकिन बहुत अधिक मात्रा में सेवन शरीर में पित्त और आम को बढ़ा सकता है। यह मुख्य रूप से मांसपेशियों muscles, वसा, अस्थि, मज्जा/नसों, प्रजनन अंगों reproductive organ, लेकिन पूरे शरीर पर काम करता है। यह मेधावर्धक, धातुवर्धक, स्मृतिवर्धक, और कामोद्दीपक है। यह बुढ़ापे को दूर करने वाली औषधि है।

अश्वगंधा (Withania somnifera) की जड़ें को इंडियन जिन्सेंग के नाम से भी जाना जाता है। यह पुरुष प्रजनन अंगों पर विशेष प्रभाव डालती है तथा यौन शक्ति बढ़ाने के लिए प्रयोग की जाती है। यह वीर्य की मात्रा और गुणवत्ता को बढ़ाने में भी मदद करती है। अश्वगंधा आयुर्वेद में टॉनिक, कामोद्दीपक, वजन बढ़ाने के लिए और शरीर की प्रतिरक्षा बढ़ाने के लिए increases weight and improves immunity प्रयोग की जाती है। अश्वगंधा तंत्रिका कमजोरी, बेहोशी, चक्कर और अनिद्रा nervous weakness, fainting, giddiness and insomnia तथा अन्य मानसिक विकारों की भी अच्छी दवा है।

कॉन्फीडो के आयुर्वेदिक गुण | Configo Medicinal properties in Hindi

  • शुक्रवर्धक, बलवर्धक, वीर्यवर्धक
  • बाजीकरण: द्रव्य जो रति शक्ति में वृद्धि करे।
  • शुक्रल: द्रव्य जो शुक्र की वृद्धि करे।

हिंदी में हिमालय confido लाभ Benefits of Confido in Hindi

  • यह शरीर में पुरुष सेक्स हार्मोन, टेस्टोस्टेरोन के लेवल को बढाता है।
  • यह शुक्राणुओं की संख्या और यौन ड्राइव को बेहतर बनाता है।
  • यह यौन प्रदर्शन से जुड़ी चिंता को कम करता है।
  • इसमें एंड्रोजेनिक गुण हैं. एंड्रोजन वे हार्मोन है जो एण्ड्रोजन रिसेप्टर्स को बाध्य करके पुरुष विशेषताओं के विकास और रखरखाव को नियंत्रित करता है। इसमें युवावस्था में पुरुष में सेक्स विशेषताओं का विकास शामिल है। एण्ड्रोजन को टेस्टेस, और अधिवृक्क ग्रंथियों में संश्लेषित किया जाता है। यौवन के दौरान लड़कों में एण्ड्रोजन वृद्धि होती है. पुरुषों में प्रमुख एण्ड्रोजन टेस्टोस्टेरोन है.
  • यह टॉनिक के रूप में कार्य करता है।
  • यह एक हर्बल दवा है।
  • यह शीघ्रपतन, स्तंभन दोष, अनैच्छिक शुक्रपात, स्वप्नदोष में लाभप्रद है।
  • यह पुष्टिकारक है।
  • यह स्वप्नदोषनाशक है.
  • यह इन्द्रिय की कमजोरी को दूर करने में सहयोगी है ।

Confido tab use in hindi

Confido विधारा (Samunder Sokh), गोखरू, अश्वगंधा, कौंच जैसी औषधीय वनस्पतियों से निर्मित दवाई है जो की अति प्राचीन काल से आयुर्वेद में यौन रोगों के उपचार में प्रयोग की जाती रही हैं। Confido नपुंसकता और पुरुषों की यौन समस्याओं के उपचार में सहायक है। Confido के प्रयोग से शरीर में टेस्टोस्टेरोन की मात्रा बढ़ जाती है।

  • स्तम्भन दोष इरेक्टाइल डिसफंक्शन erectile dysfunction
  • वीर्यपात / स्पर्मेटोरिया Spermatorrhea वीर्य का अनैच्छिक उत्सर्जन
  • शीघ्रपतन Premature ejaculation
  • स्वप्न दोष Nocturnal emission
  • हस्तमैथुन और सम्बंधित सेक्स विकार
  • अत्यधिक या स्वैच्छिक स्खलन

कॉन्फीडो की सेवन विधि और मात्रा | Dosage of Confido in Hindi

  • 1 गोली, दिन में दो बार लें।
  • इसे दूध के साथ लें।
  • शीघ्र पतन में इसे आधे से एक महीने तक लें। वीर्य पात, स्वप्न दोष आदि में , इसे एक महीने से डेढ़ महीने लेकर देखें।  इसके बाद आवश्यकता के अनुसार कुह महीने बाद दोबारा लेना शुरू करें ।
  • या डॉक्टर द्वारा निर्देशित रूप में लें।
  • इस दवा को ऑनलाइन या आयुर्वेदिक स्टोर से ख़रीदा जा सकता है।

कॉन्फीडो के इस्तेमाल में सावधनियाँ Cautions

  • इसमें सर्पगंधा है जिसे लेते समय सावधानी की ज़रूरत होती है। इसका इस्तेमाल चिकित्सक की सलाह के आधार पर 1 से 2 महीने तक किया जा सकता है।
  • उम्र और ताकत पर विचार करते हुए और किसी वैद्य की विशेषज्ञ सलाह के साथ, दवा का उचित अनुपात में उचित अनुपान के साथ इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
  • इस औषधि को केवल विशिष्ट समय अवधि के लिए निर्धारित खुराक में लें।
  • इसे ज्यादा मात्रा में न लें।
  • जिन्हें पहले ही कम रक्तचाप हो उन्हें यह दवा लेते समय सावधानी की आवश्यकता है।

हिंदी में हिमालय confido साइड इफेक्ट

  • सिरदर्द, कमजोरी, थकान आदि लक्षण हो सकते हैं। ऐसे लक्षण हों तो इसे नहीं लेना चाहिए।
  • इसमें सर्पगंधा है जो की अवसादक है और रक्तचाप को कम करता है। जिन्हें डिप्रेशन की समस्या हो उन्हें सर्पगंधा का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

हिमालय कांफिडो के परहेज

  • उच्च रक्तचाप, या किसी और मेडिकल कंडीशन में डॉक्टर से परामर्श के बिना कोई आयुर्वेदिक दवाइयां नहीं लें।
  • दवाओं के इंटरेक्शन को रोकने के लिए दवाओं के सेवन में 1-2 घंटे का गैप रखें।
  • इसका सेवन अल्कोहल के साथ न करें।

भंडारण निर्देश

  • सूखी जगह में स्टोर करें।
  • इसे बच्चों की पहुँच से दूर रखें।

65 thoughts on “हिमालया कॉन्फीडो के फायदे, नुकसान, उपयोग विधि

  1. Hello mam mujhe nightfall prob hai aur meri umar 25 yrs hai kyaa me confido use kar saktaa hu

  2. I m 35 yrs old. Facing PE. Should I take confido? As per above posts I may take twice a day.But, before or after meal?? Is there any side effect? If so, what will be the symptoms?

  3. I m 25 year old and I suffered from premature ejaculation problem .. divya yournamrit vati is good for premature ejaculation

  4. Mam mera age 17 sal h aur mujhe 2 sal se 3 se 4 din par nightffall ho jata h..aur main roj rat ko sapna dekhta hoo kya main himalya confido le sakta hoo.please help mam

  5. mam i have very small penis and im suffering from premature ejaculation. i discharge very early . please suggest me to take the medicine for this. i currently taking confido but it doesnt work properly.

  6. Me 3 din SE confido le rha hu per mere body me pain hone laga he aor body me kamjori see lag Rahi aor ajeeb ajeeb SA lag rha he me Kya kru pls bataye

  7. Mam meri age 20 year h mujhe night m nightfall ho jata h 1 month m 10-15 time kya himalaya confido lena shi h

  8. मेडम मुझे हस्थमैथुन की आदत लग गयी थी
    जिस से नस पतली हो गयी है
    और टॉइलेट जाता हूँ तो पतला धात गिरता है क्या ये इससे ठीक हो सकता है

  9. मेम मे डाक्टर के अनुशार टेबलेट ले रहा हु शुक्राणु की कमी आई है जाच मे इसलिए ये टेबलेट चालु किया है कब तक फायदा होगा मेडम

  10. Hii mam,
    Im 28yrs old (married) and facing premature ejaculation from past.

    While using confido, is it necessary to participate in sex.??

    Actually im staying away from home as job purpose, monthly twice i can visit my home.

    Can you please suggest.

  11. Mera name vipin hai age 26 mujhe nagit fail aur sex driv kam hai pesoraisis hai kya mai confido me skta hnu

  12. मुझे हस्त मैथुन करने की आदत है।बहुत परेसान हु ।इससे कैसे छुटकारा पा सकता हु

  13. Sir mujhe hastmethun ki aadet last 3 year ab meri shadi hone wali h or ab mai kya lu jise m theek ho jau mera virya bhi ptla ho chuka h.ko medicine btaye or ye bhi btaye ki usko prheej bhi btye plz sir

  14. muze early discharge ka issue kafi month s h kya muze iss tablet ka use krna chahiye….or kaise kaise use krni h or kiss cheej k saath

    • 2 pill, 2-3 times a day
      २ गोली, दिन में २ से तीन बार लें।
      इसे आधे महीने तक लें इसके बाद आवश्यकता के अनुसार कुह महीने बाद दोबारा लेना शुरू करें ।

  15. Respected Sir,

    I am at age of 27 having problem of premature ejaculation. In 2 min i get discharged.

    Please advice.

  16. सर मै कानफिडो दो टेबलेट सुबह शाम खाया एज 37 साल लेकिन मेरे चेहरे पर सूजन एव दानेदाने हो गए है उपचार बताऐं

  17. 1 am 26 years old . i suffered from last few years with the disease like nightfall and premature ejaculation.may i be benefitted from this medicine.pls sir guide me accordingly.

  18. I am 64years old facing erectile dysfunction and premature ejaculations since long. Can I take confido tabs of Himalaya. I am a diabetic type II on insulin, enlarged prostate measure 23gms and BP patient. Can I take two tabs a day with water .