अगस्त्य हरीतकी के फायदे, नुकसान, उपयोग विधि और प्राइस
अगस्त्य हरीतकी, एक आयुर्वेदिक हर्बल दवा है जिसे भैषज्य रत्नावली से लिया गया है। इसके सेवन से जननांगों पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। यह कफघ्न औषधि है और खांसी, पीनस, अस्थमा, बुखार आदि को नष्ट करती है। अगस्त्य हरीतकी में मुख्य घटक हरीतकी, दशमूल, चित्रक, पिप्पला मूल, गज पिप्पली केवांच आदि है।