पतंजलि बॉडी लोशन Patanjali Body Lotion Detail and Uses in Hindi

पतंजलि बॉडी लोशन, पतंजलि आयुर्वेद द्वारा निर्मित एक बॉडी लोशन है। बॉडी लोशन को त्वचा की ड्राईनेस दूर करने, चमक, ताजगी व सॉफ्टनेस के लिए इस्तेमाल करते हैं। यह चेहरे सहित पूरे शरीर पर लगाया जा सकता है। यह लोशन हल्का है और इसे रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक मॉइस्चराइज़र है जो त्वचा को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रखता है और ड्राईनेस नहीं होने देता।

पतंजलि बॉडी लोशन के लेबल पर बेस मटेरियल एक्वा लिखा है। एक्वा का मतलब पानी है। वाटर बेस्ड होने से यह हल्का है और त्वचा के रोम छिद्र ब्लाक नहीं करता। मार्किट आयल बेस्ड लोशन भी आते हैं। आयल बेस्ड लोशन भारी होते हैं और चेहरे पर लगाने से रोमछिद्र ब्लाक करते हैं जिससे कील-मुंहासे, ब्लैक हेड आदि की समस्या हो सकती है। आयल बेस्ड लोशन सर्दी में अधिक अच्छा काम करते हैं जब त्वचा को थोड़े हैवी मॉइस्चराइजर की ज़रूरत होती है जिससे त्वचा सर्दी-ठंडी हवा से खराब नहीं हो।

वाटर बेस्ड उत्पाद में आम तौर पर अधिक पानी होता है और वे पतले होते है। इन्हें आसानी से त्वचा पर लगाया जा सकता है। यह दैनिक रूप से इस्तेमाल किये जा सकते हैं। चूंकि इसमें पानी है यह त्वचा द्वारा जल्दी से अवशोषित कर लिया जाता है। लेकिन इसका नकारात्मक पक्ष यह है, कि अधिक पानी होने से यह जल्दी गायब हो जाएगा और आपको इसे अधिक बार लगाना पड़ेगा।

पतंजलि बॉडी लोशन एक सफेद 100 मिलीलीटर ट्यूब में आता है। इसे बैग में रख सकते हैं। इसकी ट्यूब की पैकेजिंग अच्छी है। यह उत्पाद बहुत आसानी से उपलब्ध है। यह अच्छा, हल्का और हाइड्रेटिंग लोशन है और गर्मियों के लिए सही है।

आप जो भी मॉइस्चराइजिंग लोशन चुनते हैं वह आपकी स्वयं की व्यक्तिगत प्राथमिकता के आधार पर होता है। जो उत्पाद आपकी त्वचा को सूट करे उसी उत्पाद को लगाना सही रहता है। यदि किसी उत्पाद के किसी अवयव से एलर्जी, दाने, रैश होती है तो उसे प्रयोग नहीं करना चाहिए।

उत्पाद के बारे में इस पेज पर जो जानकारी दी गई है वह इसमें उत्पाद में इस्तेमाल द्रव्यों के आधार पर है। हम इस प्रोडक्ट को एंडोर्स नहीं कर रहे। यह उत्पाद का प्रचार नहीं है। हमारा यह भी दावा नहीं है कि यह आपके उत्पाद आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। उत्पाद के फोर्मुलेशन के आधार और यह मानते हुए की इसमें यह सभी द्रव्य उत्तम क्वालिटी के हैं, इसके लाभ बताये गए हैं। मार्किट में इसी तरह के उत्पाद अन्य कंपनियों के द्वारा निर्मित दवाएं उपलब्ध हैं। इस पेज पर जो जानकारी दी गई है उसका उद्देश्य इस उत्पाद के बारे में बताना है। हमारा उद्देश्य दवा के लेबल के अनुसार आपको जानकारी देना है।

Patanjali Body Lotion is body lotion from Patanjali Ayurveda. It is water based moisturizer and easily gets absorbed in skin. It can be daily applied on skin. It contains herbal ingredients but they are in very amount.

Here is given more about this medicine, such as indication/therapeutic uses, Key Ingredients and dosage in Hindi language.

  • निर्माता: पतंजलि
  • उत्पाद का नाम: पतंजलि बॉडी लोशन
  • उपलब्धता: यह ऑनलाइन और दुकानों में उपलब्ध है।
  • मुख्य उपयोग: बॉडी लोशन
  • मुख्य गुण: त्वचा के रूखेपन को दूर करना
  • मूल्य MRP: PATANJALI BODY LOTION 100 ml @ Rs. 60.

पतंजलि बॉडी लोशन के घटक Ingredients of Patanjali Body Lotion

प्रत्येक 10 ग्राम में Each 10 gram contains

  • गेंहू का तेल Wheat-germ oil Triticum Aestivum 10 mg
  • लोध्र Lodhra Extract Symplocos Racemosa 2.5 mg
  • मंजीठ Manjistha Extract Rubia Cordifolia 2.5 mg
  • हल्दी Turmeric Extract Curcuma Longa 2.5 mg
  • एलो वेरा Aloe Vera Extract Aloe Barbadensis 2.5 mg
  • खीर Cucumber Extract Cacumis Sativus 2.5 mg
  • केसर Saffron Crocus Sativus 0.05 mg

मूलभूत सामग्री BASE MATERIAL

  • पानी aqwa
  • जेल बेस Gel base
  • डायजोलिनेइल यूरिया Diazolidinyl urea
  • सुगंधित द्रव्य क्यूएस

पतंजलि बॉडी लोशन के लाभ/फ़ायदे Benefits of Patanjali Body Lotion

  • पतंजली बॉडी लोशन त्वचा के रूखेपन को दूर करता है और इसके इस्तेमाल से त्वचा चिकनी और नरम होती है।
  • यह वाटर बेस्ड लोशन है और हल्का है।
  • यह रोमछिद्र को ब्लाक नहीं करता।
  • यह त्वचा अच्छी तरह से अवशोषित हो जाता है।
  •  यह त्वचा पर हल्का और नॉन ऑयली लगता है।
  • इसे सभी प्रकार की त्वचा पर लगाया जा सकता है ।
  • यह हाइड्रेशन को बनाए रखने में मदद करता है।
  • इसे लगाने से त्वचा को नरम लगती है।

कुल मिलाकर, यह हर रोज इस्तेमाल के लिए एक अच्छा शरीर लोशन है।

कैसे इस्तेमाल करें

  • यह एक बॉडी लोशन है और वैसे ही इस्तेमाल करना है। हथेली पर लेकर उँगलियों की सहायता से त्वचा पर रब करें जब तक की वह अब्सोर्ब नहीं हो जाए ।
  • इसे चेहरे को धोने के बाद या नहाने के बाद नमी युक्त त्वचा पर लगाएं।
  • इसे दिन में एक या दो बार या ज़रूरत के हिसाब से त्वचा पर लगाएं।
  • नहाने के बाद लगाने पर इसका अवशोषण अच्छा होता है।

सावधनियाँ / साइड-इफेक्ट्स / कब प्रयोग न करें Cautions/Side effects/Contraindications

  • इसका कोई ज्ञात दुष्प्रभाव नहीं है।
  • यह सर्दियों के दौरान और बहुत सूखी त्वचा पर उतना अच्छा काम नहीं करता।
  • यह लगाने के लिए है और इसका प्रयोग गर्भवती महिला भी कर सकती है।
  • उत्पाद का यह दावा कि यह त्वचा को ओज, तेज और चमक देगा सही नहीं लगता। यह एक बॉडी लोशन है और त्वचा को नमी देने का ही काम करता है। इसमें जड़ी बूटियाँ तो हैं लेकिन बहुत ही कम अमाउंट में।
  • इसे बार बार लगाने की ज़रूरत हो सकती है।
  • यह सन प्रोटेक्शन नहीं देता। इससे सूरज की यूवी रेज़ से बचाव नहीं होता।
  • इसे घाव, कटी त्वचा, चोट आदि पर नहीं लगाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*