I-pill सिप्ला द्वारा निर्मित आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली है emergency contraceptive pill from Cipla जो असुरक्षित सेक्स या गर्भनिरोधक विफलता के 72 घंटे के भीतर लेने पर गर्भावस्था को रोकने के लिए प्रयोग की जाती है।
I-pill सिप्ला द्वारा निर्मित आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली है emergency contraceptive pill from Cipla जो असुरक्षित सेक्स या गर्भनिरोधक विफलता के 72 घंटे के भीतर लेने पर गर्भावस्था को रोकने के लिए प्रयोग की जाती है।
I-pill में लेवोनोरजेसट्रल Levenorgestrel होता है जो की एक कृत्रिम प्रोजेसटोजन synthetic progestogen है। लेवोनोरजेसट्रल का implantation निषेचित ओवा का गर्भ की दीवार से आरोपण, पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। अगर गोली आरोपण implantation होने के बाद ली जाती है तो यह दवा पूरी तरह से अप्रभावी हो जाती है और प्रेगनेंसी हो जाती है । इसलिए एक निश्चित समय सीमा के भीतर ही आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली को गर्भावस्था को रोकने के लिए प्रयोग किया जाना चाहिए।
I-pill एचआईवी संक्रमण तथा अन्य यौन संचारित रोगों से सुरक्षा नहीं देती है। यह अनचाहे गर्भ को रोकने में प्रयोग की जाती है और यह एक अबोर्शन पिल नहीं है।
I-pill मुख्यतः आपातकालीन गर्भनिरोधन का काम, ovulation या निषेचन को रोकने के द्वारा करती है। स्तनपान कराते समय इसका सेवन दूध की गुणवत्ता, मात्रा या शिशु के विकास पर प्रभाव नहीं डालता।
I-pill की संरचना
I-pill में लेवोनोरजेसट्रल Levonorgestrel (1500 मिलीग्राम या 1.5 मिलीग्राम) होता है।
Levonorgestrel के बारे में
- Levonorgestrel: Levonorgestrel इस दवा का एकल सक्रिय स्टेरॉयड संघटक है। यह एक पूरी तरह से कृत्रिम progestogen है।
- रासायनिक सूत्र: 18,19-Dinorpregn-4-en-20-yn-3-one-13-ethyl-17-hydroxy-, (17α) – (-) –
- इसे जल्द से जल्द असुरक्षित सेक्स के बाद लिया जाना चाहिए।
- अगर levonorgestrel के सेवन के बाद, 2 घंटे से कम समय में उलटी हो जाए, तो इस दवा की एक खुराक और लेनी पड़ सकती है।
I-pill का उपयोग
असुरक्षित सेक्स या गर्भनिरोधक विफलता के बाद गर्भावस्था को रोकने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।
I-pill का असर
- I-pill 95% प्रभावी होती है अगर इसे असुरक्षित सेक्स के 24 घंटे के भीतर ले लिया जाये।
- यह 85% प्रभावी होती है अगर इसे असुरक्षित सेक्स के 25-48 hours घंटे के भीतर ले लिया जाये।
- यह केवल 58% प्रभावी होती है अगर इसे असुरक्षित सेक्स के 49-72 घंटे के भीतर ले लिया जाये।
- 72 घंटे के बाद इसे लेने का कोई फायदा नहीं है।
- अगर पिरीयड एक सप्ताह से ज्यादा दिन तक न आये तो गर्भावस्था टेस्ट period delayed by more than one week then do the pregnancy test किया जाना चाहिए।
i-pill उपयोग के लिए निर्देश
एक I-pill टेबलेट पानी के साथ भोजन के बाद निगल कर लेनी चाहिए।
I-pill का साइड इफेक्ट
Ectopic pregnancy अस्थानिक गर्भावस्था (भ्रूण का विकास गर्भाशय के बाहर फैलोपियन ट्यूब में)
- पेट दर्द abdominal pain
- मिचली nausea, उल्टी vomiting
- चक्कर आना dizziness, सिरदर्द headache
- स्तन दर्द या कोमलता breast tenderness
Who should not take I-pill
यदि levonorgestrel से एलर्जी हो तो I-pill नहीं लेनी चाहिए।
I-pill का मासिक periods पर प्रभाव
- माहवारी में रक्तस्राव और पैटर्न अनियमित हो सकते हैं।
- माहवारी जल्दी या देर से शुरू सकती है।
- माहवारी रक्तस्राव कम या ज्यादा हो सकती है।
- माहवारी के बीच रक्त स्राव का होना।
चेतावनी warning
- I-pill को एक नियमित गर्भनिरोधक regular contraceptive के रूप में प्रयोग नहीं करना चाहिए।
- यह एक मौजूदा गर्भावस्था को समाप्त करने में कारगर नहीं है। It is not an abortion pill.
- अस्थानिक गर्भावस्था Ectopic pregnancy के जोखिम इसे लेने के बाद बढ़ जाते है।
यह एक गर्भपात की गोली नहीं है।
no
Hlw…. I pill kitan time le sakte hai kitan bar use kar sakte hai Thoda Jlde bataye ga plz …….. Ur do time lene se Koe dekhte nhi hoga na…. Plz me information
ye kabhi kabhar agar gadbad ho jaye to khani chahiye, jaise saal men 1-2 baar. yah bachche se bachane ka regular upaay nahi hai, isake side effect bahut bure ho sakate hain.
Agr 2 bar kah liye to kch hoga kya Iska effect plz bataye
1 baar bhi 1 pill lene ke side effect ho sakate hain, jaroori nahi hai ki 2 baar lene par hi side effect ho. Ek baar post padh lijiye.
After taking this tablet the periods are late…have any problem in the body???
Maine apne gf k sath relation rakhne k 2 hr bad mdcn de diya tha ….per mdcn khane k baad hmlog fir se relation rakh liye the …to mdcn kam karega ya ni
Unwanted ek month me 2bar liya ja sakta hai urgent reply
पूरी पोस्ट पढ़ो समझ में आ जाएगा। ये कोई टॉफी नहीं है। बहुत साइड इफ़ेक्ट होते हैं।
Unwanted 72 kitne time me kitni bar le sakte h pls answer…
यह दवा रेगुलर कॉण्ट्रासेप्टिव नहीं है. यह केवल और केवल इमरजेंसी के लिए है. इसका बार-बार प्रयोग हानिकारक है.
मैडम मैंने मेरी पत्नी को दो साल में करीबन १५-१६ साल में छह महा के अंतर में unwantad ७२ गोली खिलई है लेकिन कल रातको अशुरक्षित सेक्स किया है क्या मै अभी unwantad ७२ का प्रयौग कर सकत हूँ इससे पाहिले करिब १० -११ महा तक इस गोली का प्रयोग नहीं किया है क्या यहाँ मेरा लिय ठीक है , अभीतक मुजे बचा नहीं है , अगर यह गोली तिसिरी बार लेते है तो क्या आगे बच्या होने में कठ्नाही होगी कृपया मेरी प्रॉब्लम का सलूशन जल्दी बताये मई आपके अन्सर की रहा देख रहा हूँ अगर अभी कुछ समय तक जवाब मिल सकत है तो मई आपका बहुत आभारी रहूँगा मई आपके जवाब की रहा देख रहू
If this is true, then you are doing very wrong thing, 72 tablets is abortion pill not toffee
हां ये तुम्हारी बीवी को हमेशा के लिए बाँझ बना सकती है, प्लीज इसे मत खिलाओ