आइसोटीन आई ड्रॉप्स, जगत फार्मा द्वारा निर्मित एक आई ड्राप है। इसे आँखों में किसी भी अन्य ऑय ड्राप की तरह डाला जाता है। इसमें आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियाँ और भस्में है।
इस ऑय ड्राप के तीन प्रोडक्ट हैं: आइसोटीन आई ड्रॉप्स,आइसोटीन प्लस आई ड्राप और आइसोन्यूरॉन कैप्सूल।
आइसोन्यूरॉन कैप्सूल और आइसोटीन प्लस आई ड्राप को आइसोटीन गोल्ड का नाम दिया गया है।
निर्माता का दावा है की यह ड्रॉप्स आँखों की लगभग सभी तरह की सामान्य बिमारियों में लाभप्रद है। लेकिन यह दावे कितने सही हैं, हमें इसके बारे में जानकारी नहीं है। खोज करने पर हमें इसके मिक्स्ड रिव्यु मिले। कुछ लोगों का कहना है यह दवा केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध है। अपनी वेबसाइट पर हम इस दवा को एंडोर्स नहीं कर रहे। हमारी कोशिश इसके बारे में सही जानकारी देने की है।
इस दवा का कोई भी क्लीनिकल ट्रायल नहीं हुआ है, और न ही दवा की तरह इस्तेमाल होती है, इसका पेटेंट सिर्फ इंडिया का है जो की अब लैप्स हो चुका है, इसका मतलब अब इसे की भी कंपनी बना और बेच सकती है। अगर यह आयुर्वेदिक फार्मूला इतना ही अच्छा होता तो और भी कंपनियां इसे बनाने लगती। इनकी वेबसाइट पर जो भी दावे किये गए हैं उन सब का कोई भी इनके पास आधार नहीं है। ये खुद भी अपनी वेबसाइट के “Term of Uses of Isotine” पर लिखे हैं।
ये दवा बस आँखों को रिलैक्स कराती है, इसको लगाने से कोई नुक्सान तो नहीं होगा लेकिन ये आँखों की बिमारियों को ठीक भी नहीं कर सकती है, थोड़ा बहुत आराम मिल सकता है। अगर ये आँखों से चश्मा उतार देती तो सभी लोगों का चश्मा उतर जाता, कलर ब्लाइंडनेस जेनेटिकल डिसऑर्डर होता है जो की कभी भी ठीक नहीं हो सकता है।
The Advertising Standards Council of India ASCI CCC Decisions October 2014
अक्टूबर 2014 में, एएससीआई की उपभोक्ता शिकायत परिषद (सीसीसी) 146 में 105 से विज्ञापनों के खिलाफ शिकायतों को सही ठहराया।
Jagat Pharma Isotine Eye Drops: The advertisement of Isotine Eye Drops claims to give relief from any eye problems in 5 minutes without surgery. It further states this “incredible research by Dr Basu”, with the Doctor promoting the clinic which is in violation of the Medical Council of India MCI Code of Medical Ethics Regulation, Clause 6.1.
बाकि अगर आप पढना चाहते है तो निचे पढ़ें
इस पेज पर जो जानकारी दी गई है, वह निर्माता के द्वारा उपलब्ध जानकारी के आधार पर है।
Isotine Eye Drops is an herbal and mineral containing eye drop from Jagat Pharma. Manufacturer claims it is beneficial in most of eye diseases. It improvs vision and helps to remove glasses.
Here is given more about this medicine, such as indication/therapeutic uses, Key Ingredients and how to use in Hindi language.
उपलब्धता: यह ऑनलाइन
दवाई का प्रकार: ऑयड्राप
मुख्य उपयोग: आँखों की कमजोरी दूर करना और नेत्र रोग
मूल्य MRP:
- Isotine Eye drops 6 Vials of 10 ml eye drop 3 Months @ Rs 550.00
- Isotine Gold 2 Month Course 4 Vials Eye Drops 60 Capsules @ Rs 1600.00
आइसोटीन आई ड्रॉप्स के घटक Ingredients of Isotine Eye Drops
आइसोटीन आई ड्रॉप्स
- पलाश Butea Monosperma 0.3%
- अपामार्ग Achyranthes Aspera 0.3%
- पुनर्नवा Boerhavia Diffusa 0.3%
- यशद भस्म Jasad Bhasma 0.06%
- टंकण भस्म Tankan Bhasma 2.0%
- फिटकिरी Alum 0.4%
- तुथ्य भस्म Tuth Bhasma 0.04%
- सत्व पुदीना Mentha Piperita 0.015%
- बैन्ज़ल कोलियम क्लोराइड Benzalkonium Chloride 0.01%
- पानी aqua 10 मिली
आइसोटीन प्लस आई ड्राप
- पलाश Butea Monosperma 0.3%
- चन्दन Santalum Album 0.3%
- बहेड़ा Terminalia Bellerica 0.3%
- आंवला Emblica Officinalis 0.3%
- जीवन्ति Holostemma ada-kodien Schult 0.3%
- अपामार्ग Achyranthes Aspera 0.3%
- पुनर्नवा Boerhavia Diffusa 0.3%
- यशद भस्म Yashad Bhasma 0.06%
- टंकण भस्म Tankan Bhasma 2.0%
- फिटकिरी Alum 0.4%
- तुथ्य भस्म Tuth Bhasma 0.04%
- सत्व पुदीना Mentha Piperita 0.015%
- बैन्ज़लकोलियम क्लोराइड Benzalkonium Chloride 0.01%
- पानी aqua 10 मिली
आइसोटीन गोल्ड = आइसोटीन प्लस आई ड्रॉप्स + आइसोन्यूरॉन कैप्सूल
आइसोन्यूरॉन कैप्सूल
- मुलेठी Licorice – Glycyrrhiza Glabra 60 mg
- वच Vacha – Acorus Calamus 60 mg
- जटामांसी Spikenard – Nardostachys Jatamansi 60 mg
- अश्वगंधा Withania Somnifera 60 mg
- शंखपुष्पी Convolvulus Pluricaulis 60 mg
टंकण भस्म
टंकण, टंकन, टैंक, टंगन, द्रावक, टंकणक्षार, रंगक्षार, रंग, रंगद, सौभाग्य, धातुद्रावक, क्षारराज आदि सभी सुहागे या बोरेक्स के नाम हैं। सुहागा, सोडियम टेट्राबोरेट, या डाईसोडियम टेट्राबोरेट है। यह एक खनिज है और बोरिक एसिड का लवण है।
टंकण में संकोचक, सेडेटिव और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं। इसे आंतरिक रूप से तो प्रयोग किया ही जाता है साथ ही बाह्य रूप से भी त्वचा रोगों, बालों में रूसी और आँखों के रोग में प्रयोग किया जाता है। यह आँखों के रोगों में लाभप्रद है क्योंकि एंटीबायोटिक है और आँखों को साफ़ करता है।
फिटकरी
फिटकरी को संस्कृत में स्फटिका, हिंदी में फिटकरी, इंग्लिश में पोटाश एलम कहते है। कांक्षी, तुवरी, स्फटिका, सौराष्ट्री, शुभ्रा, स्फुटिका आदि इसके अन्य संस्कृत पर्याय हैं। यह एक रंगहीन, क्रिस्टलीय पदार्थ है। साधारण फिटकरी का रासायनिक नाम ’पोटेशियम एल्युमिनियम सल्फेट’ KAl(SO4)2।12H2O होता है। देखने में यह प्राकृतिक नमक के ढेले जैसी होती है।
फिटकरी अपने एसट्रिनजेंट / संकोचक गुणों के कारण रक्तस्राव को रोकने और घावों पर लागाई जाती है। फिटकरी के पानी से आँखों को धोने से आँखों में पानी गिरना, कंजंक्टिवाइटिस आदि में लाभ होता है। फिटकरी के पानी से आँखों को धोने से आँखों की थकावट और सूजन में बहुत लाभ होता है।
यह संक्रमण को दूर करती है। आँखों से पानी आना, लाली, कीचड़, पकना, दुखना, सूजन diseases of eyes में 50 ml गुलाब जल में 500-600 mg, फिटकरी घोलकर रख लें। इसे कुछ बूंदों में आँखों में डालने से लाभ होता है।
आइसोटीन आई ड्रॉप्स के लाभ/फ़ायदे Benefits of Isotine Eye Drops
- निर्माता का दावा है की यह दवा आँखों की रौशनी बढ़ाने में लाभप्रद है।
- कुछ महीने के प्रयोग से चश्मा हट जाता है।
- दूर दृष्टि और निकट दृष्टि दोनों में ही यह लाभप्रद है।
- यह दावा भी है की यह आँखों के लगभग हर रोग में लाभप्रद है।
आइसोटीन आई ड्रॉप्स के चिकित्सीय उपयोग Uses of Isotine Eye Drops
- आँखों की रोशनी को बढ़ाने के लिए
- आँखों के रोगों में Improving vision
- मोतियाबिंद Cataract
- रंग दृष्टिहीनता वर्णांधता Colour Blindness
- रेटिनाइटिस पिगमेंटोसा Retinitis Pigmentosa
- मधुमेह संबंधी रेटिनोपैथी Diabetic Retinopathy
- दिखाई कम देना, चश्मा हटाने के लिए
- ग्लूकोमा Glaucoma
- निकट दृष्टि दोष Myopia
- दूर दृष्टि दोष Hypermetropia
- कंप्यूटर सिंड्रोम Computer vision syndrome
- मधुमेह के कारण दृष्टि दोष Diabetic Retinopathy
आइसोटीन आई ड्रॉप्स का प्रयोग कैसे करें?
- यह एक आई ड्राप है और उसी प्रकार से प्रयोग की जाती है।
- आई ड्राप प्रयोग करने से पहले हाथों को साबुन से साफ़ करें।
- इस आईड्राप को दिन में तीन बार आँखों में डालना है।
- दस साल से छोटे बच्चों की आँख में एक बूँद ड्राप डालें।
- दस साल से अधिक आयु के बच्चों और व्यस्क दो बूँद आँखों में डाल सकते हैं।
- ड्राप डालने के बाद आँखों को बंद रखें।
सावधनियाँ/ साइड-इफेक्ट्स/ कब प्रयोग न करें Cautions/Side effects/Contraindications
- ड्राप को डालने से पहले आँखों की जांच करवाएं।
- ड्रॉप्स का प्रयोग करने के बाद नियमित आँखों की जांच कराएँ जिससे फायदा या किसी भी तरह का नुक्सान पता लग सके।
- दवा को तीन महीने या उससे अधिक समय तक प्रयोग करने का निर्देश है।
- अगर दवा आप को सूट करे तो प्रयोग करते रहें।
- आँखें बहुत ही नाज़ुक होती हैं। यदि कभी भी लगे की यह आपको सूट नहीं कर रही तो दवा का प्रयोग रोक दें और कृपया डॉक्टर से संपर्क करें।
- हर दवा, हर व्यक्ति को सूट नहीं करती।
- दवा के मिक्स्ड रिव्यु हैं।
- कंपनी का दावा है यह दवा पूरी तरह से सुरक्षित है।
- कुछ लोगों को मिनरल कंटेंट से एलर्जी होती है।
इस दवा को आँखों में डालने से सूजन, लाली, पानी गिरना, में लाभ हो सकता है। लेकिन रेटिना की दिक्कतों, रंग न देख पाना, लम्बे समय से डायबिटीज के कारण होने वाले आँखों के रोगों, डिजनरेशन के कारण होने वाले रोगों, कमजोरी के कारण आँखों की समस्याएं, में भी यह लाभप्रद होगी, यह संदेहजनक है क्योंकि इस दवा का कोई भी घटक ऐसा नहीं जो इस प्रभाव के लिए आयुर्वेद में प्रयोग किया जाता हो। निर्माता का यह दावा की यह पांच मिनट में ही यह आँखों के सभी रोगों को ठीक कर देगी, सही नहीं लगता। दवाएं वैसे भी कोई जादू नहीं है। एक ही दवा सब रोगों का इलाज हो यह भी तो संभव नहीं है।
क्योंकि यह आँखों की दवा है इसलिए यह विशेष सावधानी की ज़रूरत है।
Good for eyes. Any alternative for this if it doesn’t work?
Isotine is not useful for any eye disease. It is only eye wash. Mr. Basu keeps people in darkness.
क्या आइसोटिन आइ ड्रोप्स मधुमेह रेटिनोपेथी में कारगर है यदि है तो कितने दिनो में फाइदा दिखने लगता है।
जी नहीं यह किसी आँख की बीमारी के लिए नहीं है
Hmare dadi ki ankho mai cAtaract h 1.6saal se daal re h kush asar ni ho ra h kya krna hoga hme ab
stop using this, as already written in post, this is just an eye wash, do not use this, consult an eye specialist immediately.