पतंजलि आवंला केश तेल एक हर्बल पेटेंटेड तेल है। यह तेल पतंजलि आयुर्वेद द्वारा बनाया गया हैं जो आजकल बहुत ही जाना माना नाम है और बहुत तेज़ी से ग्रोथ कर रहा है। आजकल मार्केट में इनके आयुर्वेदिक प्रोडक्ट की भरमार है और टीवी पर भी इनके कमर्शियल खूब देखने को मिल जाते हैं। पतंजलि के उत्पादों की बहुत चर्चा है। कम्पनी के द्वारा कई तरह के केश तेल बाज़ार में लाए गए हैं, जो दावे के अनुसार पूरी तरह से प्राकृतिक हैं। इस पेज का उद्देश्य प्रोडक्ट को प्रमोट करना नहीं है। इसे पढ़ें और जाने इस उत्पाद के बारे में।
हम यहाँ पर जो जानकारी दे रहे हैं वह इस पर लेबल पर दी गई लिस्ट के अनुसार है। लेबल पर इसके कम्पोजीशन में 4 द्रव्य दिखाए गए हैं, सूरजमुखी तेल 760 mg/ml, ओलिव आयल, तिल का तेल और आंवला (प्रत्येक 60 mg/ml) । इसके अतिरिक्त तीन एजेंट के नाम दियें हैं जो इसे रंग देते हैं, Cl12740, Cl61565 और Cl12150। लेकिन बेस क्या मिलाया है वह नहीं लिखा है, उसके आगे क्यू एस QS, क्वांटिटी सफीशियंट लिखा है।
जैसा की देखा जा सकता है 1 मिलीलीटर में सूरजमुखी 760 mg, जैतून तेल, तिल तेल और आंवला, प्रत्येक 60 मिलीग्राम है। इसका नाम तो आंवला आयल है लेकिन उसकी मात्रा नाममात्र है। वैसे तो आंवला बालों के लिए बहुत अच्छा होता हैं, लेकिन क्योंकि इस तेल में इसकी बहुत कम मात्रा है, इसलिए यह कितना फायदेमंद हो सकता है, कहा नहीं जा सकता।
Patanjali Amla Hair Oil, is an herbal oil from Patanjali Ayurved Limited. It is based on Ayurvedic principal and helps in hair fall, dandruff and other common hair problems. It contains Sunflower Oil 760 mg/ml, Olive Oil 60mg/ml and Sesame Oil 60mg/ml. It may or may not suit you depending on your hair type. This oil can be used for scalp massage.
Here is given more about this oil, such as indication/therapeutic uses, Key Ingredients and how to use in Hindi language.
- उपलब्धता: यह ऑनलाइन और दुकानों में उपलब्ध है।
- निर्माता: पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड
- बेस: ?
- Size: 100 ml
- Price: INR 40.00
पतंजलि आवंला केश तेल तेल के घटक Ingredients of Patanjali Amla Hair Oil
प्रत्येक ml में
- सूरजमुखी तेल 760 mg
- ओलिव आयल 60 mg
- तिल का तेल 60 mg
- आंवला 60 mg
- कलरिंग डाई: Cl: 12740, Cl: 61565 & Cl: 12150
- बेस QS
- Cl stands for Colouring Index.
- Cl: 12740 is name for Solve nt Yellow 18.
- Cl: 615 65 is name for Solvent Green 3. When inhaled, it clears very slowly from the lung, with half time of 280 days.
- Cl: 12150 is name for Solvent Red 1.
Base Material: What is the base, which is taken in quantity sufficient is not given on the label.
पतंजलि आवंला केश तेल तेल के लाभ / फ़ायदे Benefits of Patanjali Amla Hair Oil
- तेल लगाकर अच्छे से चम्पी करने से बालों का गिरना कम होता है।
- चम्पी करने से बालों में ताकत आती है और नए बालों की ग्रोथ बढ़ती है।
- तेल लगाकर मालिश करने से बाल मुलायम और मज़बूत होते हैं।
- यह तेल आसानी से उपलब्ध है।
पतंजलि आवंला केश तेल तेल के उपयोग Uses of Patanjali Amla Hair Oil
पतंजलि आवंला केश तेल तेल, आयुर्वेद में बताए सम्पूर्ण बालों की देखभाल (केशवर्धन/बालों को बढ़ाना, केशपातशमन/बालों का गिरना रोकना, और पालित/सफ़ेद होना) के लिए प्रयोग किया जा सकता है।
- असमय बलों का गिरना Premature Hair Decay
- बालों का असमय सफ़ेद होना Grey Hair
- बालों में रुसी Dandruff
- रूसी dandruff
- सिर की मालिश
- बालों का लम्बा करना
प्रयोग की विधि How to Use?
- यह तेल केवल बाह्य प्रयोग के लिए है।
- इसे एक हेयर तेल की तरह प्रयोग करते है।
- तेल को बालों की जड़ों पर उँगलियों की सहायता से लगायें।
- जड़ों और बालों में तेल लग जाने पर हल्के हाथ से स्कैल्प की मालिश करें। कुछ देर बालों में तेल लगा रहने के बाद धो लें।
- इस तेल को ऑनलाइन या आयुर्वेदिक स्टोर से ख़रीदा जा सकता है।
पतंजलि आवंला केश तेल तेल संभावित साइड इफेक्ट्स / रिव्युReview / नुकसान
- तेल का नाम तो आवंला आयल है लेकिन इसमें आवंला की मात्रा केवल 60 mg प्रति ml है।
- इसे आंवला आयल समझ के न खरीदें। यह तीन तेल का मिक्सचर है और सबसे ज्यादा सनफ्लावर आयल है। शायद इसलिए यह ज्यादा स्टिकी और ग्रीजी है।
- कुछ लोगों के अनुसार, इसे लगाने से उनके बाल अधिक झड़ते हैं। यह व्यक्ति से व्यक्ति पर निर्भर करता है। अगर आपके साथ ऐसा हो तो इसे इस्तेमाल न करें।
- कुछ लोगों को इसकी गंध पसंद नहीं आती। यह एक पर्सनल चॉइस है।
- यह तेल बालों में ज्यादा चिपक जाता है इसलिए आपको इसे हटाने के लिए एक्स्ट्रा शम्पू की ज़रूरत होती है।
- कुछ में यह बालों को अधिक चिपचिपा बनाने वाला लगा। हो सकता है उन लोगों के बाल ऑयली हों। अगर ऐसा हो तो यह धूल अधिक खींचेगा और बालों में गंदगी अधिक हो जायेगी। गंदे बालों से खुजली होने लगती है और बाल भी अधिक झड़ते हैं।
- जिन समस्याओं के लिए इसे लगाया गए वे बालों की समस्याएं इसके लगाने से ठीक नहीं हुई। कोई भी आंतरिक कारण होने पर बालों का गिरना मात्र तेल लगाकर ठीक नहीं किया जा सकता। हो सकता है आयरन, विटामिन बी काम्प्लेक्स या मल्टीविटामिन की कमी हो।
- इसे मसाज आयल की तरह इस्तेमाल करें और कुछ घंटे बाद बाल धो लें। अगर आप को सूट करे तो प्रयोग करते रहें।
- अगर यह चेहरे पर बालों से लग जाए तो अच्छे से चेहरा धो लें नहीं तो पिम्पल हो जायेंगे।
- अगर आप चाहें तो इसके बजाए सूरजमुखी का तेल Sunflower Oil खरीद कर लगा सकते हैं।