पतंजलि शिशु केयर मसाज आयल | Patanjali Shishu Care Massage Oil

पतंजलि शिशु केयर मसाज आयल Patanjali Shishu Care Massage Oil in Hindi, पतंजलि आयुर्वेद द्वारा बनाया गया हैं जो आजकल बहुत ही जाना माना नाम है और बहुत तेज़ी से ग्रोथ कर रहा है। आजकल मार्केट में इनके आयुर्वेदिक प्रोडक्ट की भरमार है और टीवी पर भी इनके कमर्शियल खूब देखने को मिल जाते हैं। पतंजलि के उत्पादों की बहुत चर्चा है। कम्पनी के द्वारा शिशुओं की देखभाल के लिए नए प्रोडक्ट बाज़ार में लाए गए हैं, जो दावे के अनुसार पूरी तरह से प्राकृतिक हैं। इस पेज का उद्देश्य प्रोडक्ट को प्रमोट करना नहीं है। इसे पढ़ें और जाने इस उत्पाद के बारे में।

पतंजलि शिशु केयर मसाज आयल पीले रंग का तेल प्लास्टिक बोतल में आता है। यह मालिश के लिए एक हल्का तेल है। हम यहाँ पर जो जानकारी दे रहे हैं वह इस पर लेबल पर दी गई लिस्ट के अनुसार है। लेबल पर इसके कम्पोजीशन द्रव्य दिखाए गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा जैतून का तेल है, इसके बाद बादाम का तेल 10 ml है। सूरजमुखी के तेल की मात्रा 5 ml है।

  • उपलब्धता: यह ऑनलाइन और दुकानों में उपलब्ध है।
  • निर्माता: पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड
  • Size: 100 ml
  • Price: INR 85.00

Patanjali Shishu Care Massage Oil, is an herbal oil from Patanjali and used for massaging. The base oil is Olive oil. Other ingredients include oil of Sunflower, Jojoba, Wheat Germ and Mustard Oil. Here is given more about this oil, such as indication/therapeutic uses, Key Ingredients and how to use in Hindi language.

पतंजलि शिशु केयर मसाज आयल के घटक Ingredients of Patanjali Shishu Care Massage Oil

प्रत्येक 100 मिलीलीटर में

  1. बादाम तेल Almond Oil (Prunus Amygdalus) 10 ml
  2. सूरजमुखी तेल Sunflower Oil (Helianthus Anus) 5 ml
  3. जोजोबा आयल Jojoba Oil (Simmondsia Chinensis) 0.50 ml
  4. गौ घृत Gau Ghrita (Cow’s Milk Fat) 0.05 ml
  5. कैमोमाइल तेल Chamomile Oil (Chamomilia Recutita) 0.05 ml
  6. वीट जर्म आयल Wheat Germ Oil (Triticum Sativum) 0.05 ml
  7. सरसों का तेल Mustard Oil (Brassica Comprestris) 0.05 ml
  8. आधार सामग्री Base Material जैतून का तेल Olive Oil, Vit. E, BHT, Sugandhit Dravya Q.S.

BHT or butyl hydroxytoluene is fat soluble synthetic compound used to preserve foods cosmetics and personal care products such as eyeliners, eye shadows, eyebrow pencils, lipsticks, blushes, face powders, and foundations, as well as in perfumes, moisturizers, and personal cleanliness products, skin cleansers, and skin care products. It slows the oxidation rate of ingredients in a product.

पतंजलि शिशु केयर मसाज आयल के उपयोग Uses of Patanjali Shishu Care Massage Oil

  1. यह मालिश का तेल है। छोटे बच्चों की नियमित मालिश करने के लिए यह तेल प्रयोग किया जा सकता है। यह नाजुक त्वचा की कोमल देखभाल करता है। ओलिव आयल को वैसे भी बच्चों की त्वचा पर लगा सकते हैं।
  2. जैतून के तेल के साथ इसमें बादाम तेल, सूरजमुखी तेल, सरसों का तेल, गाय का घी और जोजोबा तेल है।

प्रयोग की विधि How to Use?

  • जरूरत के अनुसार पतंजलि शिशु की देखभाल मालिश तेल हाथ में लें।
  • बेबी की त्वचा पर धीरे से मालिश करें।
  • आंखों के आस-पास के क्षेत्र पर न लगाएं।

पतंजलि शिशु केयर मसाज आयल संभावित साइड इफेक्ट्स / रिव्यु Review /नुकसान

  1. कुछ लोगों के अनुसार इससे मालिश के बाद त्वचा कुछ ड्राई लगती है।
  2. अगर ध्यान से देखें तो इसमें मुख्य रूप से तीन तेल ओलिव आयल है और 10 ml बादाम का तेल तथा 5 ml सूरज मुखी का तेल है। ये सब मिलाकर आप घर पर भी ऐसा तेल बना सकते है।
  3. अगर बच्चे की त्वचा बहुत ड्राई है या कहीं घाव है तो मालिश के लिए ओलिव आयल प्रयोग नहीं किया जाता।
  4. ओलिव आयल में लिनोलिक एसिड और ओलेइक एसिड होता है। ओलेइक एसिड की मात्रा लिनोलिक एसिड से ज्यादा होती है। लिनोलिक एसिड Linoleic acid के प्रभाव से चमड़ी से नमी बाहर नहीं जाती जबकि ओलेइक एसिड Oleic acid makes skin more permeable से चमड़ी ज्यादा नमी खोने लगती है। ओलिव आयल में ज्यादा ओलेइक एसिड होने से कुछ बच्चों में जो पहले से ही ड्राईनेस से पीड़ित होते हैं, समस्या गंभीर हो सकती है। पेरेंट्स नमी रोकने और एक्जिमा के लिए यदि ओलिव आयल का इस्तेमाल कर रहे होते हैं तो वे अनजाने में ही समस्या को कम नहीं अधिक कर रहे होते हैं। इसलिए यदि बच्चे की त्वचा बहुत ड्राई रहती हैं तो इस तेल को इस्तेमाल नहीं करें। Olive Oil, Canola oil, Sunflower oil are rich in Oleic acid.
  5. कुछ लोगों में ओलिव आयल त्वचा को ज्यादा सेंसिटिव बना सकता है।
  6. अगर आपके परिवार एक्जिमा, ड्राई स्किन, की दिक्कत है तो ओलिव आयल का इस्तेमाल अवॉयड करिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*