कासनी के बीज, यूनानी में दूसरे दर्जे के सर्द और खुश्क माने गए हैं। बीज भूख बढ़ाने वाले, कृमिनाशक, लीवर रोग, कमर के दर्द, सिरदर्द, दिल की धड़कन, जिगर की गर्मी, पीलिया, आदि को दूर करते हैं। बीज का सेवन दिमाग को ताकत देता हैं।
कासनी एक भूमध्य क्षेत्र Mediterranean की जड़ी बूटी है। इसे इंग्लिश में चिकोरी / चिकरी Chicory कहा जाता है। इस पौधे की जड़ को यूरोप में कॉफ़ी के विकल्प substitute for coffee के रूप में प्रयोग किया जाता है और वहां पर इसकी खेती की जाती है। कासनी के पत्ते काहू के पत्तों जैसे होते हैं। इसमें चमकीले नीले रंग के फूल खिलते हैं और इसकी मंजरियाँ मुलायम होती हैं। इसकी दो प्रजातियाँ हैं, जंगली और उगाई जाने वाली। खेती की जाने वाली प्रजाति मीठी सी होती है जबकि जंगली प्रजाति कडवी होती है। जंगली के अपेक्षा उगाई प्रजाति के पौधे की पत्तियों को अधिक शीतल और तर माना गया है।
कासनी या चिकरी को कॉफ़ी की तरह प्रयोग किया जाता है पर इसमें कैफीन नहीं होता है तथा हल्का चॉकलेट की तरह स्वाद होता है। यदि इसे कॉफी के साथ प्रयोग किया जाता है तो यह कैफीन के प्रभावों को रोकता है। कासनी का सेवन पाचन में सहयोग करता है। भारत में कासनी, उत्तर-पश्चिमी भारत में 6000 फीट की ऊंचाई तक तथा बलूचिस्तान, पश्चिमी एशिया, और यूरोप में उगाई जाती है। कासनी की जड़ को मुख्यतः औषधीय रूप से प्रयोग किया जाता है। इसका प्रयोग प्यास, सिरदर्द, नेत्र रोग, गले की सूजन, लीवर के रोग, बुखार, उल्टी, लूज़ मोशन आदि में बहुत लाभदायक है। इसके सुखाये बीजों को ठंडाई में भी मिलाया जाता है।
सामान्य जानकारी | General Information in Hindi
कासनी, उत्तर-पश्चिमी भारत में 1828.8 मीटर या 6,000 फुट की ऊंचाई तक तथा कुमायूं, उत्तर प्रदेश, देहरादून, पंजाब, कश्मीर, में पाया जाता है। पंजाब, कश्मीर, हैदराबाद, तथा देश के कई हिस्सों में इसकी खेती भी की जाती है।
उत्तम दर्जे के कासनी पंजाब और कश्मीर की मानी जाती है। औषधीय पौधा होने से, इसकी जड़, फूल, बीज पंसारियों के पास मिल जाते हैं।
कासनी का पौधा 30 cm से लेकर 120 cm या 1 फुट से 4 फुट तक ऊंचाई का बहुवर्षीय कोमल झाडी होता है। इसकी बहुत सी टहनियां होती हैं। तने के पास के पत्ते खंडित तथा दांतेदार होती है और ऊपर की पत्तियां छोटी और सरल धारदार होती हैं। फूल चमकीले नीले होते हैं।
वानस्पतिक नाम: Cichorium intybus Linn. सिकोरियम इंटीबस
कुल (Family): कंपोजिटी (Compositae) ऐस्टेरेसी (Asteraceae) मुण्डी कुल
औषधीय उद्देश्य के लिए इस्तेमाल भाग: जड़, पूरा पौधा, बीज, पंचांग
पौधे का प्रकार: झाड़ी
स्थानीय नाम / Synonyms of Kasni in Hindi
- Ayurvedic: Kaasani, Hinduba, Kasni
- Unani: Kaasani Dashti (Barri)
- Siddha: Kasinikkeerai
- हिंदी: कासनी
- अरबी: हिन्दुवर, इन्दिवा
- फ़ारसी: कासनी
- पंजाबी: कासनी, सूचल, गुल हन्द
कासनी की औषधीय मात्रा | Dosage of Kasni in Hindi
- पत्तों का रस Leaf juice: 12-24 ml
- जड़ का चूर्ण root powder: 3-6 gram
- बीजों का चूर्ण powder of seeds: 3-6 gram
कासनी के बीज, छोटे, सफ़ेद, वज़न में हल्के, स्वाद में तिक्त होते हैं। कासनी की जड़, गोपुच्छाकार, बाहर से हल्की भूरी और अन्दर से सफ़ेद होती है। इसका स्वाद फीका, कडवा और लुवाबी slimy होता है।
कासनी में औषधीय प्रभाव एक साल तक रहते हैं।
कासनी के आयुर्वेदिक गुण और कर्म
- रस (taste on tongue): तिक्त
- गुण (Pharmacological Action): लघु / हल्का, रुक्ष,
- वीर्य (Potency): शीत
- विपाक (transformed state after digestion): कटु
कर्म
- कफ और पित्त शामक
- दर्द-जलन-सूजन दूर करने वाला
- निद्राजनन sedative
- दीपन, यकृत उत्तेजक, पित्तसारक
- हृदय के लिए हितकारी
- रक्त शोधक purifies blood
- मूत्रल diuretic
- कम मात्रा में बुखार दूर करने वाला
- दवाएं जिसमें कासनी मुख्य घटक है:
- हिमालया लिव 52
- हमदर्द जिगरीन
- खटोरे फार्मा कमालाहर
- अर्क कासनी
कासनी के गुण और औषधीय प्रयोग | Properties and Health Benefits of Kasni in Hindi
- कासनी का प्रभाव शामक / निद्राजनक sedative होता है जो की इसमें पाए जाने वाले लैक्टुकोपिक्रीन lactucopicrin के कारण होता है।
- कासनी में खनिज जैसे पोटेशियम, लोहा, कैल्शियम और फास्फोरस, विटामिन सी तथा अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं।
- इसमें इनुलिन Inulin होता है। कासनी को डायबिटीज में ब्लड सुगर लवेल को कम करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
- यह यकृत की रक्षा करता है और शराब के सेवन के कारण होने वाले लीवर के नुकसान से बचाता है।
- इसे एंग्जायटी और तंत्रिका संबंधी विकार के इलाज के लिए प्रयोग किया जाता है।
- मूत्रल होने से यह पेशाब की मात्रा को बढ़ाता है और पेशाब रोगों, शरीर में सूजन आदि से राहत देता है।
- यह पाचन को बढ़ाता है।
- यह खून को साफ़ करता है।
- यह रक्तवर्धक है।
- इसके पत्तों के लेप से जोड़ों का दर्द दूर होता है।
- जड़ को पीस कर बिच्छू के काटे जगह पर लगाने से आराम मिलता है।
कासनी के बीज, यूनानी में दूसरे दर्जे के सर्द और खुश्क माने गए हैं। बीज भूख बढ़ाने वाले, कृमिनाशक, लीवर रोग, कमर के दर्द, सिरदर्द, दिल की धड़कन, जिगर की गर्मी, पीलिया, आदि को दूर करते हैं। बीज का सेवन दिमाग को ताकत देता हैं।
बीजों का सेवन दमा, खांसी में ननुकसान करता है।