बैद्यनाथ महाभृंगराज तेल के फायदे, नुकसान, उपयोग विधि और प्राइस

बैद्यनाथ महाभृंगराज तेल का बेस तेल तिल का तेल है। तिल का तेल, भारी, संकोचक और स्वाभाव से गर्म है। मालिश करने के लिए यह बहुत ही लाभकारी है। तिल का तेल बालों को पोषण देता है। यह बालों की नमी बनाये रखने में सहयोगी है। इसका प्रयोग बालों का टूटना, कमजोरी और रूखापन दूर करता है। इसका प्रयोग बालों का असमय सफ़ेद होना रोक, बालों को उनक नेचुरल रंग देने में सहायक है।

महाभृंगराज तेल, एक हर्बल औषधीय तेल है जोकि हर प्रकार के बालों के लिए उपयोगी है। इसे लगाकर सिर की मालिश, चम्पी कर सकते है। इसमें औषधीय घटक है जो बालों की मजबूती और रंग को अच्छा करते हैं। इसको लगाकर मालिश करने से बालों का गिरना कम होता है। यह बालों की रूसी को दूर करने में कारगर है।

bhringraj

इसमें भृंगराज, मंजीठ, हल्दी, दारू हल्दी इत्यादि है जो की स्कैल्प के रोगों को दूर करते है और बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं। इसमें प्रयुक्त हल्दी, दारुहल्दी, एंटीबैक्टीरियल है। चन्दन ठंडक देने वाला है।

मुलेठी को केश तेल बनाने में प्रयोग करते हैं क्योंकि यह बालों का गिरना रोकने में कारगर है। इसका प्रयोग बालों को डैमेज से बचाता है। मुलेठी पोर्स को खोलती है, स्कैल्प को आराम पहुँचाती है और रूसी dandruff को नष्ट करती है। मुलेठी रूसी, बाल गिरना और गंजेपन में बहुत फायदा करती है।

भृंगराज बालों की देखभाल करने के लिए प्रयोग की जाने वाली आयुर्वेद की मुख्य वनस्पति है। इसके पूरे पौधे को औषधीय प्रयोग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। भृंगराज बालों को काला करता है और उन्हें मजबूती देता है। इसका तेल के साथ प्रयोग करने पर है अच्छी नींद लाने में भी सहयोगी है। बालों के सफ़ेद होने और गंजेपन की समस्या में भृंगराज विशेष उपयोगी है। भृंगराज बालों के लिए उत्तम औषधि है।

बैद्यनाथ महाभृंगराज तेल का बेस तेल तिल का तेल है। तिल का तेल, भारी, संकोचक और स्वाभाव से गर्म है। मालिश करने के लिए यह बहुत ही लाभकारी है। तिल का तेल बालों को पोषण देता है। यह बालों की नमी बनाये रखने में सहयोगी है। इसका प्रयोग बालों का टूटना, कमजोरी और रूखापन दूर करता है। इसका प्रयोग बालों का असमय सफ़ेद होना रोक, बालों को उनक नेचुरल रंग देने में सहायक है।

Mahabhringraj Oil, is an herbal oil from Baidyanath. It is based on Ayurvedic principal and helps in hair fall, dandruff and other common hair problems. It contains Bhringraj, Manjith, Padmaksh, Sandalwood, Kharenti, Naagkeshar, Daruhaldi, Sariva and other ingredients in sesame oil base.

Here is given more about this oil, such as indication/therapeutic uses, Key Ingredients and how to use in Hindi language.

  • उपब्धता: यह ऑनलाइन और दुकानों में उपलब्ध है।
  • निर्माता: श्री बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन प्राइवेट लिमिटेड
  • मूल्य Price / MRP: ₹ 125 / 100 ml
  • बेस आयल: तिल का तेल Sesame Oil

बैद्यनाथ महाभृंगराज तेल के घटक | Ingredients of Baidyanath Mahabhringraj Oil in Hindi

  1. तिल तेल 10 ml
  2. मंजिष्ठ 0.62 gram
  3. हल्दी 156.36 mg
  4. प्रत्येक मंजिष्ठ, पद्माक, लोध्र, चन्दन, स्वर्ण गैरिका, बला, नागकेशर, हल्दी, दारूहल्दी, प्रियांगु, मुलेठी, कमल, अनंतमूल-312.5 mg
  5. भृंगराज का काढ़ा 40 ml

बैद्यनाथ महाभृंगराज तेल के फायदे | Benefits of Baidyanath Mahabhringraj Oil in Hindi

  1. यह बालों का गिरना कम करता है।
  2. यह बालों को घना बनाता है।
  3. यह बालों की बढ़वार में मददगार है।
  4. यह बालों मुलायम और मज़बूत करता है।
  5. इसमें सिंथेटिक / मिनरल तेल नहीं बल्कि तिल का तेल है।
  6. बैद्यनाथ महाभृंगराज तेल तेल के उपयोग Uses of Baidyanath Mahabhringraj Oil
  7. बैद्यनाथ महाभृंगराज तेल को, आयुर्वेद में बताए सम्पूर्ण बालों की देखभाल (केशवर्धन/बालों को बढ़ाना, केशपातशमन/बालों का गिरना रोकना, और पालित/सफ़ेद होना) के लिए प्रयोग किया जाता है। इससे मालिश करने पर नींद अच्छी आती है और सिर का दर्द दूर होता है।
  8. सिर दर्द Headache
  9. असमय बलों का गिरना Premature Hair Decay
  10. बालों का असमय सफ़ेद होना Grey Hair
  11. बालों में रुसी Dandruff
  12. रूसी dandruff
  13. सिर की मालिश
  14. बालों का लम्बा करना

प्रयोग की विधि How to Use?

  1. यह तेल केवल बाह्य प्रयोग के लिए है।
  2. इसे एक हेयर तेल की तरह प्रयोग करते है।
  3. तेल को बालों की जड़ों पर उँगलियों की सहायता से लगायें।
  4. जड़ों और बालों में तेल लग जाने पर हल्के हाथ से स्कैल्प की मालिश करें।

इस तेल को ऑनलाइन या आयुर्वेदिक स्टोर से ख़रीदा जा सकता है।

6 thoughts on “बैद्यनाथ महाभृंगराज तेल के फायदे, नुकसान, उपयोग विधि और प्राइस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*