Divya Gashar Churna दिव्य गैसहर चूर्ण Details

Divya Gashar Churna is polyherbal Ayurvedic proprietary medicine from Yog Guru Baba Ramdev\’s Patanjali Divya Pharmaceuticals. The ingredient of this powder are ajwain, harad, kali mirch, kala namak, nausadar, meetha soda, neembu sat and hing which helps to give relief in abdominal gas. Gas har churna also helps in better digestion of food and prevents abdominal digestion, pain, heaviness after having meals and acidity. It is OTC Ayurvedic medicine.

Here information is given about complete list of ingredients, properties, uses and dosage of this medicine in Hindi language.

दिव्य गैसहर चूर्ण, योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि दिव्य फार्मास्यूटिकल्समें निर्मित आयुर्वेदिक दवा है। यह पाउडर अजवाइन, हरीतकी, काला नमक, मीठा सोडा, नीम्बू सत्त जैसी गैस को दूर करने वाली सामग्री से बना है। गैसहर चूर्ण भोजन के बेहतर पाचन में मदद करता है और अम्लता, पेट दर्द, भारीपन और गैस से आराम दिलाता है । यह OTC आयुर्वेदिक दवा है।

घटक Ingredients of Divya Gashar Churna

प्रत्येक 100 ग्रा में: ¬

नाम लैटिन नाम मात्रा
अजवाइन Trachyspermum ammi 30 gm
छोटी हरीतकी Terminalia chebula 20 gm
जीरा Carum carvi 15 gm
काली मिर्च Piper nigrum 10 gm
काला नमक Black salt 10 gm
मीठा सोडा Sodium bi­carbonate 5 gm
नौसादर Ammonium chloride 5 gm
नीम्बू सत्त Citrus medica 5 gm
हींग Ferula foetida 2 gm

इस दवा का मुख्य संघटक अजवाइन है। अजवाइन पेट में गैस, ऐंठन, अपच, उल्टी, और पेट के कीड़े में, भूख कम लगने, और पेट दर्द के इलाज में कारगर है।

  1. हरीतकी पाचक और टॉनिक है। यह पूरे पाचन तंत्र के लिए अच्छा है।
  2. जीरा भी गैस, ऐंठन, वात को कम करता है और पाचक तथा भूख बढ़ानेवाला हैं। इसे भी पेट में दर्द और गैस में दिया जाता है।
  3. काली मिर्च, वातहर और भूख बढ़ानेवाला तथा पाचन में सहायता देता है।
  4. काला नमक वातहर, मल को ढीला करनेवाला, टॉनिक और भूख बढ़ानेवाला गुण है। यह बढ़े हुए प्लीहा और यकृत, गैस, पेट दर्द और अपच में उपयोगी है।
  5. हींग गैस, ऐंठन, अपच, मल को ढीला करनेवाला, वातहर, और भूख बढ़ाने वाला है। यह पेट का दर्द, ऐंठन, पेट फूलना, गैस, अपच, पेट में दर्द तथा अन्य कई पाचन समस्याओं में प्रयोग किया जाता है।

मुख्य गुणधर्म और उपयोग Qualities and therapeutic uses

जैसा की नाम से ही पता चलता है, इस औषधीय पाउडर को पेट की गैस और उसके कारण होने वाली अन्य कई पाचन समस्याओं में उपयोग किया जाता है।

  1. यह पाउडर अपच और एसिडिटी में उपयोगी है।
  2. यह भोजन के बेहतर पाचन में मदद करता है।
  3. पेट की गैस, पेट, पेट फूलना, पेट का दर्द दर्द, एसिडिटी और भारीपन जैसी पाचन समस्याओं में उपयोग किया जाता है।

सेवनविधि और मात्रा How to take and dosage

भोजन करने के बाद या गैस होने पर इसे आधा चम्मच गुनगुने पानी के साथ लें ।

Where to buy

आप यह दवा पतंजलि स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

12 thoughts on “Divya Gashar Churna दिव्य गैसहर चूर्ण Details

  1. Mujhe pet me kabj ki sikayt h m jb bhi kahata hu to mere pet me drd hota hi or pet puri trh saph nhi hota koi ilaj btaye

  2. Mera bahut gas banta hai pet fula huwa rahta hai pet saaf v nahi hota sir dard v barabar rahti hai or becheani v lagti hai eska koe dawa bataeye

  3. गैस छाती पर चडती है जिसके कारण हृदय ओर फेफड़ों पर बहुत जोर पड़ता है , अभी 7 जून को एक स्टेन्ट बायी ओर बिठाया है , कोई राम बाण इलाज बताईये धन्यवाद ।

  4. मेरी उम्र 28 साल है और मुझे गैस की बीमारी है जिस से हमे कई तरह की तकलीफ होती है जैसे कि रात मे नींद न आना सिर मे दर्द शरीर मे दर्द भूख न लगना आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*