Divya Madhunashini vati-दिव्य मधुनाशिनी वटी

Divya Madhunashini vati is Ayurvedic proprietary medicine from Swami Ramdev\’s Divya Pharmacy. This medicine is used to control blood sugar in diabetes.

Here information is given about complete list of ingredients, properties, uses and dosage of this medicine in Hindi language.

दिव्य मधुनाशिनी वटी, स्वामी रामदेव की पतंजलि दिव्य फार्मेसी में निर्मित आयुर्वेदिक दवा है। यह मधुमेह को नियंत्रित करने के लिए एक अच्छी आयुर्वेदिक दवा है। यह अग्न्याशय से इंसुलिन का सही मात्रा में स्राव करा, रक्त में शर्करा की मात्रा पर बेहतर नियंत्रण प्राप्त करने में मदद करता है। मधुमेह (डायबिटीज) पूरे शरीर और विशेष प्रभाव नसों और रक्त वाहिकाओं की जीवन शक्ति को कम कर देता है। इस दवा के नियमित सेवन से पूरे स्वास्थ्य में सुधार होता है और तंत्रिकाओं, हृदय, रक्त वाहिकाओं, आँखें और गुर्दे की सुरक्षा होती है।

नीचे इस दवा के घटक, गुण, सेवनविधि, और मात्रा के बारे में जानकारी दी गयी है।

मुख्य गुणधर्म और उपयोग Qualities and therapeutic uses

अग्न्याशय सक्रिय हो कर, इंसुलिन की एक संतुलित मात्रा का स्राव करता है जिससे अतिरिक्त ग्लूकोज ग्लाइकोजन में परिवर्तित हो जाता है।

  1. यह जलन, कमजोरी, हाथों और पैरों का सुन्न होना आदि को कम करता है और तंत्रिका तंत्र को मजबूत बनाता है।
  2. यह मधुमेह की वजह से कमजोरी, थकावट और तनाव आदि को कम करता है।
  3. त्वचा, मसूड़ों और मूत्रमार्ग के संक्रमण, झुनझुनी, नेत्र दृष्टि का धुंधलापन, प्यास, अक्सर पेशाब, शरीर के वजन में कमी, आदि से रक्षा करता है।
  4. प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है।

सेवनविधि और मात्रा How to take and dosage

2-2 गोली, दिन में दो बार, नाश्ते और खाने से एक घंटे पहले, पानी के साथ या नाश्ते और रात के खाने बाद गुनगुने पानी या दूध के साथ लें।

घटक Ingredients of Divya Madhunashini vati

S.No. Common name Latin Name Part Used मात्रा
(mg)
Indications of ingredients
1. गिलोय Tinospora cordifolia Extract 15 प्रमेह
2. सप्तरंगी Salacia chinensis Extract 15 कफ नाशक
3. नीम Azadirachta indica Extract 26 कफ नाशक
4. चिरायता Swertia chirata Extract 21 प्रमेह
5. कुटज Holarrhena antidlysenterica Extract 35 रक्त दोष
6. गुडमार Gymnema sylvestre Extract 21 प्रमेह
7. अश्वगंधा Withania somnifera Extract 21 बल्य रसायन
8. गोखरू Trubululs terrestris Extract 15 प्रमेह
9. हरीतकी Terminalia chebula Extract 15 प्रमेह
10. बहेड़ा Terminalia belerica Extract 15 कफ नाशक
11. आमला Emblica officinalis Extract 15 बल्य रसायन
12. कचूर Curcuma zedoaria Extract 15 प्रमेह
13 बेल Aegle marmelos Extract 15 मधुमेह
14 बरगद Ficus bengalensis Extract 15 मधुमेह
15 वासा Adhatoda vasica Extract 21 प्रमेह
16 हल्दी Curcuma longa Rhizome 16 प्रमेह
17 कीकर फली Acacia Arabica Fruit 21 ग्राही पौष्टिक
18 कुचला शुद्ध Strychnos nux-vomica Fruit 7 दीपन
19 कलि जीरी Centratherum anthelminticum Fruit 21 प्रमेह
20 कुटकी Picrorhiza kurroa Root 42 रक्त विकार
21 जामुन गुठली Syzygium cuninii Fruit 42 प्रमेह
22.. मेथी Trigonella foenum-graecum Seed 21 प्रमेह
23. शिलाजीत Asphaltum sat 50 बल्य

64 thoughts on “Divya Madhunashini vati-दिव्य मधुनाशिनी वटी

  1. मेराश शुगर लेवल खाली पेट 104तथा खाने 2घटे बाद 185शुगर लेवल है क्या में मधुनाशनी वटी ले सकता हूं कितनी गोली

    • रांडम 170है आज से मधूनसनी बूटी 2गोली शुभ शाम चालू किया हु यह कैसा रहेगा

  2. मधुनाशिनी वटी दवा कब और कैसे लेनी चाहिए और दवा पानी के साथ निगल लेनी चाहिए या चबाकर खानी चाहिए

  3. मेरी हाइट 6फिट वजन80kg उम्र42 है
    आज पेहली बार शुगर चेक कराया fasting150 after203. क्या जरूरी है कि Dr. को दिखा कर ही मधुनाशिनीवटी लूं।

  4. मेरी उम्र 35 साल है आज सुबहे सुगर चैक कराई तो 268 आई खाना खाने के 2घंटे बाद 445 आई क्या मधु नाशिनी से फर्क पड़ेगा ?

  5. Meri mamma ko sugar problem he karib sugar leval 360.kya vo madhunashani vati le sakte he ? Unki age 43 year he. Kya voh sugar free gold use kar sakte he? plz advise

  6. Mera Sugar Level 312 hai Today I came to know this Can I start taking Madhunashini also pls advice for hair growth and weight loss tablet

  7. Divya madhunashini vati se mujhe koi v fayda nahi ho raha h ise me din me 2-2 goli 2 time khata hoo,
    Iske baad maine doctor ko dikhaya to unhone mujhe medicine likh kar diya jisse mera sugar level 122/205 aa gya h…
    Ye aurvedic medicine secondary option h jabki primary option alopethy medicines h…

  8. I am New to diabetes. It starts with urine infection last month. Now my sugar level is under control but urine infection is still there. one day I eat cake and i feel problem with my urine passing. Is it because of Sugar or some other problem. Can i take Divya Madhunashini Vati. Please Advice.

  9. mera sugar level subha 251 tak hota hai. but mein jyada metha bhi nahi khata aur koi bhi problem nahi hai. phir kue sugar ka level badta hai.

  10. मेरी उम्र 37 वर्ष है मैं मुधुनाशनी और मुधु कल्प वटी और खाने के बाद चंद्रप्रभा वटी ले रह हूँ पर suger लेवल fasting 150 और after meel 250 आती है जब दवाई शुरु की थी जब भी इतनी थी कोई उपाय बताये

  11. मुझको सुगर हुए तकरीबन 6 वर्ष हो गए और मेरा उम्र इस समय 35 है ।मेरा फास्टिंग सुगर 120 के करीब रहा था पर अभी कुछ समय से बड़ कर 180 के करीब चला गया है ।जबकि में दवाई लगातार यूज कर रहा हूँ Glycomet GP1 रोज सुबह खाली पेट इक गोली फिर भी मेरा सुगर बड़ गया ।
    ऐसे में मुझको इक व्यक्ति ने सलाह दिया दिब्य मधुनाशनी वटी खाने के लिए और आज ही मै इक पत्ता लिया हूँ ।
    तो क्या मै इसे और अपना दवाई दोनों को यूज कर सकता हूँ ।
    और कर सकता हूँ तो दोनों की कितना कितना मात्रा में और कब लूँ ।
    प्लीज बताये

  12. Meri mata ki suger 350 thi.one month ho gaya h mudhunasani vati ka sven kartey. Dailt one goli li h.30 din k baad suger check karvi.to 210 aai h. Plz bato ki goli 1 hi latey rehey ya 2 goli kar dey

  13. मेरी शुगर 260 थी।मैने अंग्रेजी दवा ली लेकिन कोई आराम नहीं मिला।फिर मैं बाबा रामदेव की क्लीनिक झाँसी में गया।तो सोनी डाक्टर ने मेरी शूुगर चैक की फिर उन्होने कहा कि आप सभी अंग्रेजी दवाईयाँ बन्द कर दो।और मूुझे मधुनाशिनी वटी दो दो गोली खाने को कहा अब लगभग तीन माह में मेरी शुगर घटकर 120तक आ गयी है।

  14. Madam/ sir ,
    Mereko sugar khana khane se pahele 120 Aur khane ke baad 240 h kya me Madhunashani vati us kar sakta hu.
    Plz Reply

  15. Madam Tablet 2-2 ka kya matlab ….???
    1 गोली सुबह १ गोली शाम या २ गोली सुबह २ गोली शाम …..

    प्लीज मदद करे …

  16. Meri age 31 saal hai mera ghar me sugar haridity hai aur mera sugar 100 k upar rahta hai kya Mai eska sevan kar sakta Hu koi side effect to nhi hai eskapls help me

  17. मूझे मधुमेह है. १००के पास मेरा शुगर रहता है. क्य मै मधूनाशिनी वटी ले सकता हू क्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*