हरिद्रा खण्ड के फायदे, नुकसान और उपयोग विधि

हरिद्रा खण्ड एलेर्जिक रायनाइटिस की भी अच्छी औषधि है। एलेर्जिक रायनाइटिस पेड़-पौधों के पोलेन से होने वाली एक मौसमी एलर्जी है।

Haridra Khanda is a polyherbal Ayurvedic formulation. This medicine is useful in treatment of allergic reactions, urticaria, chronic fever, and skin diseases. The principle ingredient of this medicine is Haridra or Haldi. Here information is given about complete list of ingredients, properties, uses and dosage of this medicine in Hindi language.

हरिद्रा खण्ड आयुर्वेदिक दवा है। इस दवा का मुख्य घटक हरिद्रा या हल्दी turmeric है। हल्दी, को हम सभी मसाले के रूप में जानते हैं. आयुर्वेद में, हल्दी एक बहुत ही महत्वपूर्ण जड़ी बूटी है। इसे या तो ताजा या सूखे पाउडर की तरह इस्तेमाल किया जाता है। यह शरीर से वात और कफ को कम करती है। इसके अलावा हल्दी यकृत, सांस की बीमारियो, एलर्जी और अल्सर के इलाज़ में बहुत कारगर है। हल्दी शरीर में कोलेस्ट्रॉल कम करती है। यह त्वचा के लिए तो बाह्य और आतंरिक दोनों रूप से प्रयोग की जाती है। हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-एलर्जी, एंटी-अल्सर, एंटी-माइक्रोबियल, लीवर की रक्षा की, सूजन कम करने के, शरीर से गन्दगी निकालने, न्यूरोप्रोटेक्टिव गुण होते हैं। हल्दी में एंटी-एलर्जी गुण होने के कारण इसे अधिक कफ, एलर्जी रायनाइटिस, एलर्जिक ब्रोंकाइटिस, त्वचा की एलर्जीऔर सांस की बीमारियों जो की किसी पदार्थ की एलर्जी से होती हैं, में बेहद उपयोगी है।

शीत-पित्त, लगातार रहने वाला कफ, सांस लेने की दिक्कत, पुराना हल्का बुखार, तथा अनेक तरह के श्वास रोगों में यह दवा लाभकारी है। इसे निश्चिन्त हो के कई महीनो तक लिया जा सकता है। शीत-पित्त में इसके कई महीनो के सेवन से, पित्ती का बार-बार होना ठीक किया जा सकता है।

हरिद्रा खण्ड एलेर्जिक रायनाइटिस की भी अच्छी औषधि है। एलेर्जिक रायनाइटिस पेड़-पौधों के पोलेन से होने वाली एक मौसमी एलर्जी है। इसमें लगातार छींके आती है तथा कफ भी बढ़ जाता है। आँखे लाल हो जाती है, उनमे सूजन, खुजली होती है एवं पानी आता है। नाक जाम हुई सी लगती है और सिर में भी दर्द होता है। गला ख़राब होना, गंध न आना आदि इस स्वास्थ्य समस्या के अन्य लक्षण है। इसमें भी हरिद्रा खंड का सेवन लाभप्रद होता है।

नीचे इस दवा के घटक, गुण, उपयोग और इस्तेमाल की विधि के बारे में जानकारी दी गयी है।

हरिद्रा खंड के घटक | Ingredients of Haridra Khanda in Hindi

  • Haridra हल्दी (Rz.) 384 g
  • Goghrita गाय का घी 288 g
  • Godugdha गाय का दूध 3.072 liter
  • Khanda खांड 2.400 kg
  • Shunthi सोंठ (Rz.) 48 g
  • Marica काली मिर्च (Fr.) 48 g
  • Pippali पिप्पली (Fr.) 48 g
  • Tvak दालचीनी (St. Bk.) 48 g
  • Ela छोटी इलाइची (Sd.) 48 g
  • Patra तेजपत्ता (Tejapatra) (Lf.) 48 g
  • Krimighna विडंग (Vidanga) (Fr.) 48 g
  • Trivrita त्रिवृत (Trivrit) (Rt.) 48 g
  • Haritaki हरीतकी (P.) 48 g
  • Bibhitaka विभितकी (P.) 48 g
  • Amalaki आमलकी (P.) 48 g
  • Kesara (Nagakeshar) नागकेशर (Stmn.) 48 g
  • Musta मोथा (Rt. Tr.) 48 g
  • Lauha bhasma लौह भस्म 48 g

Lf. =Leaf; P. =Pericarp; Rt. =Root; Fr. =Fruit; Rz. =Rhizome; Sd.= Seeds; St. =Stem; St. Bk.= Stem Bark; Fl. Bd. =Flower Bud; Stmn.=Stamen;

पहले हल्दी, घी, गो-दुग्ध और खांड को धीमी आंच पर पकाया जाता है। यह सिद्ध होने पर त्रिकटु, त्रिजात, विडंग, निशोथ, त्रिफला, नागकेषर, मोठा, लौह भस्म का प्रक्षेप दिया जाता है और अच्छी तरह से पाक किया जाता है।

हरिद्रा खण्ड के चिकित्सीय उपयोग | Haridra Khanda medicinal uses in Hindi

  • शीतपित्ती Sheet-pitta (Urticaria)
  • खांसी coughing, wheezing, nasal congestion
  • एलेर्जिक रायनाइटिस Allergic rhinitis
  • श्वास रोग
  • एलर्जी Skin Allergy, चर्मरोग diseases of skin
  • पित्त रोग
  • कंडू (Itching)
  • विस्फोट (Blister)
  • दाद (Taeniasis)

हरिद्रा खण्ड की सेवनविधि और मात्रा | How to take Haridra Khanda and dosage in Hindi

  • इस दवा को 6 gram की मात्रा में लिया जाना चाहिये।
  • इसे दिन में दो बार, सुबह और शाम लें ।
  • इसे लेने के बाद गुनगुना गर्म दूध या पानी पी लें।

Where to buy

You can buy this medicine online or from medical stores.

This medicine is manufactured by Kottakkal (Haridra Khandam), Nagarjuna (HaridraKhandam), Vaidtaratnam (Haridra Khandam), Sri Sri Ayurveda (Haridra Khanda) and some other pharmacies.

28 thoughts on “हरिद्रा खण्ड के फायदे, नुकसान और उपयोग विधि

  1. Sir muje gastro esophagus reflux disease hai aur granular pherengyits hai ..Muje konsi dawa khani chahiye…Mera gala ghuta ghuta rehta hai jaisan rehti hai gale me… Peit me halki jalan rehti hai

  2. अल्सर की अंग्रेजी दवा के बाद एसर
    गर्मी में सर्दी नहीं रहता है
    बरसात ठंड के मौसम में
    नाक से पानी बहना लगातार छींके आना सुबह उठते ही पानी गिरना नाक में हर समय चिपचिपा पन रहना
    जैसे कोई भी प्रत्येक फल सेवन नहीं कर पाता हूं मीठा लेते ही सर्दी चालू हो जाना ,,,,,
    कोई भी ठंडी पदार्थ सेवन
    जैसे मिठाई, केला , अनानास , अनार या ठंडे पानी, बैगन , सेवन के उपरांत ही सर्दी के साथ साथ बुखार भी आ जाता है
    गरम पानी से स्नान, गरम पानी का सेवन करना पड़ता है
    जैसे बुखार आने पर – आयुर्वेद दवा महा सुदर्शन वटी , ज्वार नाशक वटी , ज्वार नाशक कवाथ, फ्लू ट्रीट या गिलोय रस , का उपयोग करता हूं,,
    शरीर बिल्कुल लकड़ी कि तरह हो गया है वजन 38.5 है उम्र 37 वर्ष
    शरीर को ताकत के लिऐ
    अश्वगंधा चूर्ण , सतावरी चूर्ण ,
    मुसली पाक को 1-1 माह के अंतराल में लेते रहता हूं

  3. Sri. My aj 35year h my problem Pit h mere pure sarir pr bade pipal banjate h or kharis hotih mujko kafi Time se h is keliy hridra dwai thik h ya nhi ya koi dusra ilaj h.

  4. हाथ पर चकते पड रहे है पहले लाल फिर धीरे धीरे काले पड जाते है फिर खत्म हो जाते है फिर हो जाते है यह रेगूलर 1/2साल से चल रहा है ऐलोपेथिक दवाई दो-तीन साल से चल रही है
    दर्द की गोली ,बीपी की गोली,प्रोस्टेट की गोली ,सूजन के लिए गोली विटामीन की गोली,आयरन सूकरोज की गोली

    • इसके कई कारण होते है जैसे प्लेटलेट्स कम होंना, शुगर तो अच्छा होगा आप किसी अच्छे डॉ से टेस्ट कराकर उपचार कराएँ

  5. Hello mam
    Mujhe skin allergy rehti he
    Jab me garmiyo me ghar se bahar hota hu tab mujhe urticaria problem hoti he. Lekin sardiyo me bilkul nahi hoti… Or mujhe kai baar daad bhi hote he antifungal cream bhi lagata hu tab tak theek rehta he lekin thode tym baad wapis ho jaate..

    Koi ilaaj bataiye bht preshan hu .

  6. Sir 2 year se mere ko urticaria (ptti) ki problem hai…….kailash hospital noida mein treatment chal rha hai….. But kuch fayda nhi ho rha hai.. n hair fall bhut ho rha hai…..

    • ji aap pregnancy men dr se pooche bina kuchh bhi na len, aap ise nahi le sakati kyonki Haldi ek soojan kam karne wali aur dard kam kare wli hoti hai, ise jyda sevan bachche ko nuksaan pahuncha sakata hai.

  7. नमस्कार महोदया मैं एलर्जी से ग्रसित हू जिसमें खाना खाने के बाद पूरे शरीर पर चक्ते ददोरा पड जाते हैं।उपचार भी बहुत लिया जिससे थोड़े समय आराम मिलता हैं क्या आयुर्वेद मैं इसका स्थाई समाधान हरिदरा हैं इसे किस प्रकार सेवन करना है और कव तक रोग पांच छः साल पुराना है।

    • ji hha market se haldi ki gaanth khareed kar usaka powder bawaiye, 1/2 chammach garmdoodh men milakar ya 1 minute ubaal kar 3-6 mahine tak subah sham lijiye, jaroor theek ho jaani chahiye

  8. Mam mujhe 6 month se Bahot jyada allergy h phle allopetic doctors ko dikhaya thoda aram hota h fir ho jate h ab mai homopetic r65 le raha hu 3 week ho gye h koi aram nhi h plzz koi upaye btaye

    • aap yah dawa Haridrakhand 6 month tak lijiye, aur haan agar aap anti allergic le rahe hain to doctor se pooch kar 20-30 din lagatar lijiye, agar theek ho jaye tab bhi lena hai

  9. MujJhe allergy ki problem hai jisse ki mera weight bhi kam ho gya hai……can i take haridra khand,,,,,,,kab tak Lena chahiye,,,,,,or khane ke baad ya pehle lena hai

  10. मुझे साइनस की दिक्कत है तो मुझे इसे खाने से पहले लेना चाहिए या बाद में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*