महासुदर्शन चूर्ण के फायदे, नुकसान, उपयोग विधि और प्राइस

महासुदर्शन चूर्ण रक्त से विषाक्त पदार्थों को हटाती है। यह भूख और पाचन को सुधारती है। यह एंटीमलेरियल, एंटीपाएरेटिक, एंटी-वायरल है। यह शरीर की प्रतिरोधक क्षमती को बढ़ा देती है और आम जीवाणु संक्रमण के खिलाफ शरीर की रक्षा करती है।

महासुदर्शन चूर्ण एक आयुर्वेदिक दवा है। यह विभिन्न कारणों से होने वाले बुखार के उपचार में उपयोगी है। इसका सेवन पसीना लाता है और बुखार को कम करता है। यह मूत्रल होने के कारण पेशाब की मात्रा को बढ़ाती है। यह सभी प्रकार के बुखार और मलेरिया के लिए एक बहुत ही अच्छी हर्बल दवा है। इसे स्वाइन फ्लू, टाइफाइड, पुराने बुखार, सन्निपात ज्वर, विषम ज्वर, आमज्वर, लीवर-स्प्लीन रोग के कारण ज्वर, शीत ज्वर, पाक्षिक ज्वर, मासिक ज्वर, आदि सभी में प्रयोग किया जाता है। यह जिगर और तिल्ली के रोगों के लिए भी उपयोगी है।

महासुदर्शन चूर्ण रक्त से विषाक्त पदार्थों को हटाती है। यह भूख और पाचन को सुधारती है। यह एंटीमलेरियल, एंटीपाएरेटिक, एंटी-वायरल है। यह शरीर की प्रतिरोधक क्षमती को बढ़ा देती है और आम जीवाणु संक्रमण के खिलाफ शरीर की रक्षा करती है। यह एंटीऑक्सीडेंट है और संक्रमण को दुबारा होने से रोकती है।

Mahasudarshan Churna is a polyherbal Ayurvedic medicinal powder (Churna). It contains Swertia chirata and many other medicinal herbs and useful is in treatment of fever due to variety of reasons.

Here is given more about this medicine, such as indication/therapeutic uses, Key Ingredients and dosage in Hindi language.

महासुदर्शन चूर्ण के घटक | Ingredients of Mahasudarshan Churna in Hindi

चिरायता Swertia chirata, त्रिफला, हरिद्रा, दरहरिद्र, कंटकारी, बृहती, कर्चूरा, सुण्ठी, मरीचा, पिप्पली, मूर्वा, गुडुची, धन्वायसा, कटुका, पर्पट, मोथा, त्रयमाणा, हृवेरा, नीम छाल, पुष्कर, मुलेठी, कुटज, यवनी, इंद्रायवा, भारंगी, शिग्रु, सौरास्ट्री, वच, त्वक, पद्मका, श्वेतचन्दना, अतिविष, बला, शालपर्णी, पृश्निपर्णी, विडंग, टगर, चित्रक, देवदारु, चव्य, पटोल, लवंग, वंशलोचन, कमला, अश्वगंधा, तेजपत्र, जटीफला स्थौणेया, विदारीकन्द, किरततिक्ता

महासुदर्शन चूर्ण के फायदे | Benefits of Mahasudarshan Churna in Hindi

  • यह शीतल, पाचक, कृमिनाशक, ज्वरनाशक, एंटीऑक्सीडेंट, रक्तशोधक, एंटीमलेरिया और विरेचक दवा है।
  • यह टाइफाइड बुखार, पेट संक्रमण, मूत्र पथ के संक्रमण और श्वसन संक्रमण नियंत्रण संक्रामक रोगों में लाभप्रद है। यह दवा वात-पित्त-कफ संतुलित करती है।
  • यह संक्रमण से लड़ने के लिए प्रतिरक्षा में सुधार करती है।
  • यह जीवाणुरोधी और एंटीवायरल antiviral है।
  • यह मूत्रवर्धक है और मूत्र के स्राव को बढ़ावा देती है।
  • यह बुखार, यकृत वृद्धि, प्लीहा, थकान और मितली, आदि में लाभप्रद है।
  • यह काफी समय तक शरीर में रहने वाली हरारत को दूर करती है।
  • यह दवा हिम, फांट, काढ़े और अर्क के रूप में भी प्रयोग की जाती है।

महासुदर्शन चूर्ण के चिकित्सीय उपयोग | Uses of Mahasudarshan Churna in Hindi

सभी प्रकार के बुखार (पुराने, सन्निपात, विषम, वायरस-बैक्टीरिया के कारण बुखार, आम बुखार, लीवर-स्प्लीन के रोग के कारण बुखार, सर्दी का बुखार, स्वाइन फ्लू, मलेरिया, टाइफाइड आदि)

  • जिगर और तिल्ली की वृद्धि
  • मलेरिया, स्वाइन फ्लू
  • अपच और भूख न लगना
  • थकान और मतली

महासुदर्शन चूर्ण की सेवन विधि और मात्रा | Dosage of Mahasudarshan Churna in Hindi

  • 3-6 gram, दिन में दो बार, सुबह और शाम लें।
  • इसे गर्म पानी के साथ लें।
  • इसे भोजन करने के बाद लें।
  • या डॉक्टर द्वारा निर्देशित रूप में लें।

इस दवा को ऑनलाइन या आयुर्वेदिक स्टोर से ख़रीदा जा सकता है।

This medicine is manufactured by Baidyanath (Mahasudarshan Churna), Dabur (Maha Sudarshan Churna), Zandu (Maha Sudarshan Churna), and many other Ayurvedic pharmacies.

26 thoughts on “महासुदर्शन चूर्ण के फायदे, नुकसान, उपयोग विधि और प्राइस

  1. Hello sir mujhe typhoid fever Har 3 month m ho jata hai phir medicine khata Ho to thik Ho jata but phir repit hota hai mera Calbleder nhi hai kyaa Mai Yah churan kha kr thik Ho skta ho please suggest me Sir

  2. Sir mere wife ko 23-24 month se bukhar ata hai aur uski fir saansh fulne lagti teji se hanlmne dawa bahut kiya par jab dawa chhod dete hai tab fir aa jata hai abi to1-2haftey se mahasudarsohan churn le raha hu isko sahad ke shath le sakte hai ?
    Sir jarur bataye

  3. Sir
    mujhe 4-5 month se bukhar ho rha hai dawa lete h to thik ho jata h lekin 1-2 month bad fir se bukhar aa jata hai
    bukhar check karwane ke bad pta chala toyfaid h dawa le rha hu lekin pntya thik nhee ho rha hai so please koe acha upchar batae

  4. क्या महा सुदर्शन चूर्ण में सुदर्शन पडा होता है क्या जी

  5. Mere pair ki manspesi me bahut dare drad hai Aisa mujhe lagta hai mujhe bukhar typemahsus hora hai mai filial Abhi mana sudarshan subah Sam le Raja hoo mujhe Salah done Ka kast kare

  6. Sir mere pahle halki thakan rahti aur halka – 2 fever rahta. Bad me halka tyfied ho jata h. Iski medicine leta hu par ekdum thik hone ki bajay ulta piliya(hepatites) ho jata h. Yesa mere sath 2 saal me 2 bar ho chuka h. Mene full body checkup bhi karwa rakha h. Aur sab normal h. Mai Army me hu. Kya mai mahasudershan churn kha sakta hu pls bataye sir thanks sir. Mujjhe gas ki problem bhi bahut jyada rahti h

    • Sir I suffer from paragraj alletgy ,chhik and running nose,svasnali become dry,,
      Less fever, eyes ma in faction ,talva ma khanjval
      Avove problems I suffering from one week ago vasantpanchami till to mid April
      Night ma problems more
      Can I take mahasudrsshan churn ?
      It help me?

  7. Typoid bukhar me sudarshan ghanvti aur giloy vati dono 2-2 Tablet din me do baar le sakte hai kya .aur iske saath koi aur dawai leni hoti hai

  8. नमस्कार सर हम आपसे ये जानना चाहते हैं कि क्या डाबर महासुदर्शन को हमेसा खा सकते है । क्योंकि हम बिदेस में रहते हैं और मुझे कईबार मलेरिया टाइफाइड हुवा बहुत दवाई कराए फिर उस के चलते अपेंडिक्स और पित्त की पथरी भी हुवा फिर ओप्रेसन कराए । अब ठीक है लेकिन हम 6 महीने से डाबर महासुदरसँन चूर्ण खा रहे हैं और जब तक हम बिदेस में रहेंगे खाते रहेंगे तो अगर लंबे टाइम तक खाते रहे तो कोई प्रॉब्लम तो नही होगा । किर्पया मुझे बताने का कस्ट करे।

  9. hallo sir mera name Vikas pandey hai mujhe lagbhag 6month se bukhar hai mai 10 dino se maha sudarsan churan use kar raha hu
    lekin yah thik hone Ke bajay 2dino se mujhe bahut tej bukhar ho raha ha
    mai ye janna chahta hu ki yah maha chudarsan churan andar chhipe bukhar ko pahle nikalta hai phir bad me thik hota hai kya

    please help me

    • आप पहले अपनी जांच कराये की कौनसा ज्वर है और क्या कारण है।
      महासुदर्शन चूर्ण एक उत्तम ओषधि है। शरीर के अंदर बैठेबुखार को बाहर निकालता है।
      आप निसन्देह इस का उपयोग करते है। परन्तु पहले अपनी जांच कराये और योग्य वैध से अपना उपचार कराये।
      आर्युर्वेदिक दवाये देरी से कार्य करती है परन्तु बीमारी को जड़ से समाप्त करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*