मरिच्यादि तैल के फायदे, नुकसान, उपयोग विधि और प्राइस

मरिच्यादि तेल का प्रयोग भिन्न प्रकार के त्वचा रोगों में किया जाता है जैसे की कुष्ठ, सूजन, घाव, न ठीक होने वाले घाव, फोड़ा, फुंसी, खुजली, रिंगवर्म/दाद या दाद्रु, शीतपित्त आदि। इसमें कृमिनाशक गुण हैं।

मरिच्यादि तैल एक आयुर्वेदिक मेडिकेटेड आयल है जिसे काली मिर्च, आक के रस, वत्सनाभ विष, सरसों के तेल आदि से बनाया गया है। इसका प्रयोग भिन्न प्रकार के त्वचा रोगों में किया जाता है जैसे की कुष्ठ, सूजन, घाव, न ठीक होने वाले घाव, फोड़ा, फुंसी, खुजली, रिंगवर्म/दाद या दाद्रु, शीतपित्त आदि। इसमें कृमिनाशक गुण हैं।

Marichyadi Tail is used topically on various diseases of skin. It is for external use only.

Here is given more about this medicine, such as indication/therapeutic uses, Key Ingredients and dosage in Hindi language.

मरिच्यादि तैल के घटक | Ingredients of Marichyadi Tail in Hindi

  • कटु तैल (सर्षप) (Ol.) 768 ml
  • विष (शुद्ध वत्सनाभ ) (Rt.) 48 g
  • गोमूत्र 3 l
  • कल्क द्रव्य
  • मरीचा (Fr .) 24 g
  • हरिताल 24 g
  • शिला (Manashila)
  • मुस्टा (Rz.) 24 g
  • अर्क पायस (Arka) (L.) 24 g
  • कनेर (करवीर ) (Rt.) 24 g
  • जटा (जटामांसी ) (Rt./Rz.) 24 g
  • त्रिवृत (Rt.) 24 g
  • गोमय रस 24 g
  • विशाला (इन्द्रवरूनी ) (Rt.) 24 g
  • रुक (कुष्ठ ) (Rt.) 24 g
  • हरिद्रा (Rz.) 24 g
  • दारुहरिद्रा (St.) 24 g
  • दारू (Devadaru) (Ht.Wd.) 24 g
  • चंदन (श्वेता चन्दन) (Ht.Wd.) 24 g

मरिच्यादि तैल के लाभ | Benefits of Marichyadi Tail in Hindi

  • यह भिन्न प्रकार के त्वचा रोगों की हर्बल दवा है।
  • इसमें एंटी फंगल और एंटीसेप्टिक गुण हैं।
  • पुराने त्वचा विकारों जैसे की व्रण, न ठीक होने वाले घाव, गर्दन आदि पर सूखे पैच/एक्जिमा, आदि की यह अच्छी दवा है।

मरिच्यादि तैल के चिकित्सीय उपयोग | Uses of Marichyadi Tail in Hindi

  • चमड़ी के रोग /त्वचा विकार
  • फोड़ा-फुंसी
  • खाज-खुजली, गीली सूखी खुजली
  • कुष्ठ
  • सफ़ेद दाग
  • एक्जिमा
  • स्किन रैश
  • शीत पित्त

मरिच्यादि तैल की प्रयोग विधि | How to Use Marichyadi Tail in Hindi

  • यह तेल केवल बाहरी उपयोग के लिए है।
  • इसे प्रभावित हिस्सों पर दिन में एक बार लगायें।
  • लगाने के बाद हाथों को अच्छे से धों लें।
  • इस दवा को ऑनलाइन या आयुर्वेदिक स्टोर से ख़रीदा जा सकता है।

You can buy this medicine online or from medical stores.

This medicine is manufactured by Nagrajun (Marichyadi Tailam), SKM Siddha & Ayurveda (Marichadi Thailam), Arya Vaidya Sala (Marichadi Tailam), Vaidyaratnam (Maricha Thailam) and many other Ayurvedic pharmacies.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*