प्राणदा गुटिका का औषधीय उपयोग

यह दवा विशेतः पाइल्स या बवासीर के उपचार में उपयोगी है. इसके नियमित सेवन से बवासीर में खून गिरना बंद हो जाता है और मस्से सूखने लगते हैं.

प्राणदा गुटिका एक औषधीय वनस्पतियों और गुड़ के संयोग से बनि दवा है. इस दवा का प्रयोग बहुत से रोगों के उपचार में किया जाता है. यह दवा विशेतः पाइल्स या बवासीर के उपचार में उपयोगी है. इसके नियमित सेवन से बवासीर में खून गिरना बंद हो जाता है और मस्से सूखने लगते हैं. इस दवा के सेवन से पाचन सही होता है और सांस रोगों में भी लाभ होता है.

Here is given more about this medicine, such as indication/therapeutic uses, Key Ingredients and dosage in Hindi language.

प्राणदा गुटिका के घटक | Ingredients of Pranda Gutika in Hindi

  • सोंठ Sonth Zingiber officinalis 144 g
  • काली मिर्च Kali mirch/Black pepper Piper nigrum 192 g
  • पिप्पली Pippali Long pepper Piper longum 96 g
  • चव्य Chavya/Java Long Pepper Piper chaba 48 g
  • तालीस पत्र Talis Patra Abies webbiana 48 g
  • नागकेशर Nagakeshara Mesua ferrea 24 g
  • पिपालामूल Pippalimoola Long pepper root Piper longum 96 g
  • तेजपत्ता Tezpatra Cinnamomum tamala 6 g
  • छोटी इलाइची Ela Cardamom Elettaria cardamomum 12 g
  • दालचीनी Dalchini Cinnamon Cinnamomum zeylanicum 12 g
  • खस Khus Vetiveria zizanioides 12 g
  • गुड़ Guda Jaggery 1.44 kg

बनाने की विधि: गुड़ की चाशनी में कपड़छन की हुई औषधीय वनस्पतियों का चूर्ण मिला कर ४ रत्ती की गोलियां बना कर छाया में सुखाएं.

प्राणदा गुटिका के लाभ | Benefits of Pranda Gutika in Hindi

  • इस दवा के सेवन से बवासीर में और उससे सम्बंधित समस्याओं में लाभ होता है.
  • यह मूत्रकृच्छ में भी गुणकारी है.
  • यह अधिक कफ को कम करती है और पाचन शक्ति में भी वृदधि करती है.
  • प्राणदा गुटिका के चिकित्सीय उपयोग Uses of Pranda Gutika
  • पाइल्स bleeding and non bleeding
  • खून की कमी
  • पेट-दर्द, मन्दाग्नि, गुल्म
  • कफ, खांसी
  • हृदय रोग
  • बुखार, पेशाब में दर्द, कृमि आदि

सेवन विधि और मात्रा Dosage of Pranda Gutika in Hindi

  • दो से चार गोली, दिन में दो बार लें.
  • इसे पानी के साथ लें.
  • या डॉक्टर द्वारा निर्देशित रूप में लें.

इस दवा को ऑनलाइन या आयुर्वेदिक स्टोर से ख़रीदा जा सकता है.

This medicine is manufactured by Baidyanath (Pranda Gutika), Sri Sri Ayurveda (Pranda Gutika) and many other Ayurvedic pharmacies.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*