सोमनाथ रस, परद, गंधक, और बहुत सी जड़ी-बूटियों के संयोग से बनी आयुर्वेदिक दवा है। यह टॉनिक और रसायन है। सोमनाथ रस महिलाओं में होने वाले सोम-रोग की प्रसिद्ध दवा है। सोम-रोग में सफ़ेद रंग का दुर्गन्ध रहित साफ़ पेशाब बार-बार होता है। शरीर से इस तरह से डिस्चार्ज होने से कमजोरी हो जाती है जिसके कारण शरीर में बहुत से लक्षण दिखाई देने लगते हैं जैसे की प्यास लग्न, गला सूखना, चिडचिडापन आदि।
सोमनाथ रस, सोम रोग के अतिरिक्त बार-बार पेशाब होना, रक्त प्रदर, प्रमेह, आदि के उपचार में भी प्रयोग की जाती है।
Somnath Ras is herbo-mineral Ayurvedic medicine. It is indicated in treatment of Soma-roga (watery discharge in female), leucorrhoea and urinary problems.
Here is given more about this medicine, such as indication/therapeutic uses, Key Ingredients and dosage in Hindi language.
सोमनाथ रस के घटक Ingredients of Somnath Ras
शुद्ध पारद ६ ग्राम और शुद्ध गंधक ६ ग्राम, को मिला कर कज्जली बना ली जाती है। लोह भस्म १२ ग्राम, इला ६ ग्राम, तमालपत्र ६ ग्राम, हरिद्रा ६ ग्राम, दारुहरिद्रा ६ ग्राम, जम्बू छाल ६ ग्राम, उशीर ६ ग्राम, गोक्षुर ६ ग्राम, विडंग ६ ग्राम, जीरक ६ ग्राम, पाठा ६ ग्राम, आमलकी ६ ग्राम, दाड़िम छाल ६ ग्राम, शुद्ध टंकण ६ ग्राम, श्वेत -चन्दन ६ ग्राम, शुद्ध गुग्गुल ६ ग्राम, लोध्र ६ ग्राम, शाल छाल ६ ग्राम, अर्जुन छाल ६ ग्राम, and रसांजन ६ ग्राम, कज्जली में डाल कर अच्छे से मिला दी जाती है । इसे बकरी के दूध में खरल करके ४ रत्ती की गोलियां बना छाया में सुखा दिया जाता है। यही सोमनाथ रस है।
सोमनाथ रस के चिकित्सीय उपयोग Uses of Somnath Ras
- बहुमूत्रता Polyuria (excessive or abnormally large production or passage of urine)
- सोम रोग
- प्रदर
- रक्त प्रदर
- योनि का दर्द
सेवन विधि और मात्रा Dosage of Somnath Ras
- 1 गोली, दिन में दो बार लें।
- इसे शहद या बकरी दूध के साथ लें।
- या डॉक्टर द्वारा निर्देशित रूप में लें।
This medicine is manufactured by Baidyanath and some other Ayurvedic pharmacies.
इस दवा को ऑनलाइन या आयुर्वेदिक स्टोर से ख़रीदा जा सकता है।