हमदर्द जरनाइड सिरप Hamdard Jernide in Hindi को जनरल डेबिलिटी, दुर्बलता में दिया जाता है। यह दवा पुरुषों के लिए है। इस दवा के सेवन से पेनिस की हाइपरसेंसटिविटी कम होती है। यह सेमनिफेरस ट्यूब्यूल की सूजन को कम करती है। जरनाइड पेशाब की जलन, पेशाब के समय दर्द और पेनिस के डिस्चार्ज में भी फायदेमंद है। इस यूनानी दवाई के सेवन से स्वप्नदोष में लाभ होता है। यह बिना मर्जी के वीर्य निकल जाने और शीघ्रपतन जैसे यौन विकारों में भी फायदेमंद हो सकती है।
दवा के बारे में इस पेज पर जो जानकारी दी गई है वह इसमें प्रयुक्त जड़ी-बूटियों के आधार पर है। हम इस प्रोडक्ट को एंडोर्स नहीं कर रहे। यह दवा का प्रचार नहीं है। हमारा यह भी दावा नहीं है कि यह आपके रोग को एकदम ठीक कर देगी। यह आपके लिए फायदेमंद हो भी सकती हैं और नहीं भी। दवा के फोर्मुलेशन के आधार और यह मानते हुए की इसमें यह सभी द्रव्य उत्तम क्वालिटी के हैं, इसके लाभ बताये गए हैं। मार्किट में इसी तरह के फोर्मुले की अन्य फार्मसियों द्वारा निर्मित दवाएं उपलब्ध हैं। इस पेज पर जो जानकारी दी गई है उसका उद्देश्य इस दवा के बारे में बताना है। कृपया इसका प्रयोग स्वयं उपचार करने के लिए न करें। हमारा उद्देश्य दवा के लेबल के अनुसार आपको जानकारी देना है।
Jernide (Hamdard) is Unani medicine। It is indicated in treatment of male sexual problems। Here is given more about this medicine, such as indication/therapeutic uses, Key Ingredients and dosage in Hindi language।
- दवा का नाम: हमदर्द जरनाइड सिरप Hamdard Jernide, जेरनेइड सिरप
- निर्माता: हमदर्द
- उपलब्धता: यह ऑनलाइन और दुकानों में उपलब्ध है।
- दवाई का प्रकार: यूनानी दवाई
- मुख्य उपयोग: यौन विकार
- मुख्य गुण: ताकत देना
- मूल्य MRP: Hamdard Jernide 100ml @ Rs.70
हमदर्द जरनाइड सिरप के घटक | Ingredients of Hamdard Jernide in Hindi
Each 10 ml contains conc, aqueous extract form:
- Berge Bakain (Melia azedarach), 5.22g
- Berge Jhao (Tamarix Gallica), 5.22mg
- Berge Yabrooj (Atropa Belladona), 0.73g
- Asalassoos (Glycyrrhiza Glabra), 1.40g
- Qand Sokhta, 4.45g
- Sugar, 7.4g
- Preservative: Sodium Benzoate
मुलेठी
मुलेठी की जड़ या लिकोरिस, को आयुर्वेद में यष्टिमधु कहते हैं। मुलेठी को इसके मीठे स्वाद और एंटीअल्सर एक्शन के लिए जाना जाता है। लीकोरिस को कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने, श्वसन तंत्र संबंधी रोगों को ठीक करने और प्रतिरक्षा स्तर को बढ़ाने सहित विभिन्न बीमारियों के लिए प्रयोग किया जाता है। लीकोरिस का मुख्य घटक, ग्लिसरीफिसिन है। लीकोरिस में उपस्थित अन्य घटक ग्लूकोज, सूक्रोज, मैनाइट, स्टार्च, asparagine, कड़वाहट प्रिंसिपल, रेजिन, एक वाष्पशील तेल और रंग का पदार्थ है, जो सामूहिक रूप से औषधीय गुण लीकोरिस को देते हैं। यकृत पर इसकी लाभकारी कार्रवाई के माध्यम से, यह पित्त प्रवाह को बढ़ाता है और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है।
श्वसन रोग में इसके सेवन से जलन और सूजन कम हो जाती है। इंटरफेरोन के स्तर को बढ़ाकर यह प्रतिरक्षा को बढ़ाता है, जिससे शरीर में वायरस रोगों से आराम होता है। एंटी-एलर्जी गुण से यह एलर्जी रिनिटिस, नेत्रश्लेष्मलाशोथ और ब्रोन्कियल अस्थमा में उपयोगी होती है।
लीकोरिस युवा स्वस्थ पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन उत्पादन कम कर सकता है। पोटेशियम की कमी से ग्रस्त व्यक्ति को लिकोरिस का उपयोग नहीं करना चाहिए।
हमदर्द जरनाइड सिरप के फायदे | Benefits of Hamdard Jernide in Hindi
- यह सामान्य दुर्बलता और पुरुषों में कमजोरी के लिए उपयोगी है।
- यह पेशाब के रोगों में फायदेमंद है।
- यह हर्बल दवाई है।
- इसे लेने से पुरुषों के यौन विकारों जैसे वीर्य निकल जाना, स्वपन दोष, शीघ्रपतन में फायदा होता है।
- इससे पुरुष के प्रजनन अंगों को ताकत मिलती है।
हमदर्द जरनाइड सिरप के चिकित्सीय उपयोग | Uses of Hamdard Jernide in Hindi
- वीर्य निकल जाना Spermatorrhoea
- पेशाब में दर्द Painful micturations
- सोये में वीर्य निकल जाना Nocturnal emission
- बिस्तर गीला करना Enuresis
- पेनिस में असामान्य सनसनी और कमजोरी Abnormal sensation and weakness of male organ
सेवन विधि और मात्रा | Dosage of Hamdard Jernide in Hindi
- 5 मिलीलीटर, दिन में दो बार लें। यदि कब्ज्ज़ नहीं है तो 7 मिलीलीटर की मात्रा ली जा सकती है। जब शिकायत कम हो जाती है, तो एक दिन छोड़ कर यह दवा लेनी चाहिए।
- इसे भोजन करने के बाद लें।
- या डॉक्टर द्वारा निर्देशित रूप में लें।
हमदर्द जरनाइड सिरप के इस्तेमाल में सावधनियाँ | Cautions
इसका इस्तेमाल चिकित्सक की सलाह के आधार पर 1 से 2 महीने तक किया जा सकता है।
इसमें लिकोरिस या मुलेठी है। रक्तचाप की समस्या में इसका इस्तेमाल नहीं करें।
लिकोरिस को लम्बे समय तक लेने के शरीर पर कई दुष्प्रभाव हो सकते हैं। हाइपोकेलिमिया, यकृत सिरोसिस, उच्च रक्तचाप और गंभीर गुर्दे के रोग में मुलेठी का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए । बड़ी मात्रा में और अधिक समय के उपयोग से लिकोरिक रूट से उच्च रक्तचाप और कम पोटेशियम का स्तर हो सकता है, जिससे हृदय और मांसपेशियों की समस्याएं पैदा हो सकती हैं।
हमदर्द जरनाइड सिरप के साइड-इफेक्ट्स | Side effects in Hindi
निर्धारित खुराक में लेने से दवा का कोई दुष्प्रभाव नहीं है।
हमदर्द जरनाइड सिरप को कब प्रयोग न करें | Contraindications
- इसे बताई मात्रा से अधिकता में न लें।
- यदि दवा से किसी भी तरह का एलर्जिक रिएक्शन हों तो इसका इस्तेमाल नहीं करें।
- इसमें चीनी है इसलिए डायबिटीज में इसे सावधानी से प्रयोग करें। यदि अनियंत्रित शुगर है तो इसका सेवन न करें। यदि शुगर नियंत्रण में है और कुछ मात्रा में मीठे का प्रयोग कर सकते है तो इसे भी लिया जा सकता है।
भंडारण निर्देश
- सूखी जगह में स्टोर करें।
- इसे बच्चों की पहुँच से दूर रखें।
मुझे पेनिस में hypersensitivity की प्रॉब्लम है। जिस कारण से pre ejaculation की समस्या आ गयी है। कृपया कोई दवा का सुजाव दे जिससे ये परेशानी शीघ्र दूर हो जाये।